MMA fighter Chungreng Koren appeals to PM Modi: हम लोग भविष्य के लिए बहुत परेशान हैं: कोरेन
तथाकथित तौर पर ये वीडियो मैट्रिक्स फाइट नाइट 14 मुकाबले के बाद का है, मैट्रिक्स फाइट नाइट 14 के माध्यम से कोरेन ने कहा, ‘यह मेरा विनम्र अनुरोध है. मोदी जी मेरी तरफ से मैसेज देना चाहता हूं.’कोरेन ने आगे कहा, ‘हिंसा हो रहा है मणिपुर में… करीब एक साल हो गया है. और हर दिन लोग मर रहे हैं. रिलीफ कैम्प में भी काफी लोग रहते हैं. खाना-पीना ठीक से नहीं मिल रहा है… और बच्चा लोग अच्छे से पढ़ाई नहीं कर रहा है. हम लोग भविष्य के लिए बहुत परेशान हैं.’ कोरेन ने आगे कहा, ‘मोदी जी आप एक बार आकर मणिपुर में विजिट कर लीजिए. जल्द से जल्द मणिपुर को शांति चाहिए प्लीज.’
MMA fighter Chungreng Koren appeals to PM Modi: कामु कौरेंग अंद्रो गांव के हैं कोरेन
कोरेन का जन्म 1 फरवरी 1998 को इम्फाल ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कामु कौरेंग अंद्रो गांव में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन के बारे में बात करते हुए बताया है कि वो अभी 26 साल के हैं और शादीशुदा हैं. उनका बचपन से ही खेल से जुड़ाव है. उन्होंने अपने रेसलिंग की शुरुआत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत की थी. उन्होंने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रेसलिंग छोड़ दी थी. इसके कुछ साल बाद उन्होंने फिर से रेसलिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की शुरुआत की थी.
MMA fighter Chungreng Koren appeals to PM Modi: 3 बच्चों के पिता हैं कोरेन
कोरेन ने कहा, ‘हर एक खेल के लिए और जीवनयापन के लिए पैसों की काफी जरूरत होती है. मैं 3 बच्चों का पिता हूं. उनकी भी जिम्मेदारी है, लेकिन मेरा खेल के प्रति इतना लगाव है कि मैं सभी आर्थिक अभावों को पीछे छोड़कर फैमिली के साथ यहां काम कर रहा हूं और सबकुछ मैनेज कर रहा हूं.’