Most Expensive Divorces In Sports: सबसे महंगा तलाक, विराट और रोहित की कमाई भी हो जाएगी फेल, दे दिया…

Most Expensive Divorces In Sports: चहल और धनुश्री के तलाक की चर्चा खूब हो रही लेकिन क्या आपको पता है खेल जगह का सबसे महंगा तलाक किसका है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 20, 2025 5:51 PM
an image

Most Expensive Divorces In Sports: भारतीय क्रिकेटर चहल और धनुश्री का आज तलाक हो गया है. कोर्ट ने आज औपचारिक मुहर भी लगा दी है. चहल और धनुश्री के बीच एलिमनी चर्चा में था. लेकिन आपको पता है कि खेल की दुनिया का सबसे महंगा तलाक कौन सा है? आइए इसके बारे में जानते हैं.

माइकल जॉर्डन ने नाम है यह रिकॉर्ड

खेल जगत का सबसे महंगा तलाक बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन और जुआनित वैनॅाय के बीच का है. अमेरिकी खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की शादी लगभग 17 साल तक चली थी. साल 2006 में दोनों की सहमति से तलाक हुआ था. वैनॅाय को तलाक में लगभग 168 मिलियन डॉलर(1450 करोड़ से अधिक) मिले थे. बात दें कि माइकल जॉर्डन अमेरिका के लिए दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

माइकल जॉर्डन की उपलब्धियां

  • 6 बार एनबीए चैंपियन (1991, 1992, 1993, 1996, 1997, 1998)
  • 5 बार एनबीए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP)
  • 10 बार स्कोरिंग चैंपियन
  • 14 बार एनबीए ऑल-स्टार चयन
  • दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (1984, 1992)

माइकल जॉर्डन के एलिमनी कोहली और रोहित के नेटवर्थ से ज्यादा

माइकल जॉर्डन के एलिमनी की तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा के नेटवर्थ से करें तो आप जानकार हैरान रह जाएंगे. विराट कोहली का नेटवर्थ करीब एक हजार करोड़ के करीब है वहीं रोहित शर्मा का नेटवर्थ 220 करोड़. अगर दोनों के रकम को जोड़ भी दिया जाए तो माइकल जॉर्डन के एलिमनी से ज्यादा है.

चहल के तलाक पर हुआ फैसला

 भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक मामले में बड़ा मोड़ आ गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए छह महीने की अनिवार्य कूलिंग ऑफ अवधि को माफ कर दिया और पारिवारिक अदालत को निर्देश दिया कि वह गुरुवार (20 मार्च) तक तलाक की याचिका पर फैसला सुनाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version