पहले राउंड में नीरज चोपड़ा सबसे आगे रहे, उनके बाद वेबर (87.88 मीटर) और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वॉलकॉट (80.94 मीटर) रहे. दूसरे राउंड में वेबर ने 86.20 मीटर का थ्रो किया, जबकि नीरज ने 85.10 मीटर और वॉलकॉट ने थोड़ा सुधार करते हुए 81.66 मीटर का थ्रो फेंका. हालांकि, नीरज का पहला थ्रो ही सबसे बेहतरीन साबित हुआ. तीसरे राउंड में ब्राजील के दा सिल्वा ने 86.62 मीटर का थ्रो कर प्रतियोगिता में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
पिछली बार वेबर से पिछड़ गए थे नीरज
इससे पहले भारत के डबल ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में जनुश कुसोसिन्स्की मेमोरियल मीट में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 84.14 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक हासिल किया था. पूरे इवेंट में नीरज लय में नहीं दिखे और कई बार फाउल थ्रो भी हुए. उनका यह इस सीजन का तीसरा पदक रहा था, लेकिन वह दोहा डायमंड लीग के प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके थे. उस दौरान जर्मनी के जूलियन वेबर ने 86.12 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
नीरज के पहले थ्रो ने ही बाजी रखी अपने हाथ
लेकिन इस बार नीरज के थ्रो के सामने वेबर ने चौथे और पांचवें राउंड में क्रमशः 83.13 मीटर और 84.50 मीटर के थ्रो से वापसी की कोशिश की, लेकिन वह 88 मीटर का आंकड़ा नहीं पार कर सके. अंतिम राउंड में नीरज ने 82.89 मीटर का एक सधा हुआ थ्रो किया, जबकि वेबर ने 81.08 मीटर और दा सिल्वा ने 78.56 मीटर का थ्रो किया.
अब नीरज चोपड़ा क्लासिक में आएंगे नजर
प्रतियोगिता के बीच में भले ही नीरज का प्रदर्शन अस्थिर रहा हो, लेकिन उनका पहला ही थ्रो निर्णायक साबित हुआ और उन्होंने खिताब जीत लिया. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा अब 5 जुलाई को होने वाले ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ के पहले संस्करण में एक्शन में नजर आएंगे. यह प्रतियोगिता पहले 24 मई को होनी थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते इसे स्थगित कर 5 जुलाई कर दिया गया.
IND vs ENG: टीम इंडिया को फोकट में मिले 5 रन, पेनल्टी लगते ही बिलबिलाए बेन स्टोक्स
दे दनादन शतक पर शतक, इंग्लैंड में जायसवाल के बाद गरजा कप्तान गिल का बल्ला
IND vs ENG: इंग्लैंड में जायसवाल का तूफान, पहले ही दिन शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड