Neeraj Chopra तोड़ेंगे अरशद नदीम का रिकॉर्ड, इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा

Neeraj Chopra मौजूदा समय में डायमंड लीग 2024 के लिए तैयारी में जुड़े हुए हैं. अभी तक उन्होंने 90 का आंकड़ा पार नहीं किया है. मगर वह अपने इस लक्ष्य के बिल्कुल करीब हैं. सभी कयास लगा रहे हैं कि नीरज जल्द ही इस 90 मीटर के आंकड़े को पार कर लेंगे.

By Vaibhaw Vikram | August 25, 2024 9:05 AM
an image

Neeraj Chopra मौजूदा समय में डायमंड लीग 2024 के लिए तैयारी में जुड़े हुए हैं. अभी तक उन्होंने 90 का आंकड़ा पार नहीं किया है. मगर वह अपने इस लक्ष्य के बिल्कुल करीब हैं. सभी कयास लगा रहे हैं कि नीरज जल्द ही इस 90 मीटर के आंकड़े को पार कर लेंगे. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस आंकड़े को पार किया था. उन्होंने मुकाबले में 92.97 मीटर का बेस्ट थ्रो किया था और स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था. वहीं नीरज ने मैच में 89.45 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. इसके बाद लॉजेन डायमंड लीग में भी नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया और सिल्वर मेडल जीता. बहरहाल, भारत के पूर्व दिग्गज पैरा-एथलीट देवेन्द्र झाझरिया ने नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ा दावा किया है. देवेन्द्र झाझरिया का मानना है कि जल्द ही नीरज चोपड़ा 90 मीटर के आंकड़े को पार करेंगे.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version