जिस जगह कोच ने जीते 9 खिताब, नीरज चोपड़ा वहां बने चैंपियन, इतने मीटर तक फेंका भाला

Neeraj Chopra wins Ostrava Golden Spike: पेरिस डायमंड लीग में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने एक और खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने ओस्ट्रावा गोल्डेन स्पाइक में चैंपियनशिप जीती है. यह वही जगह है, जहां उनके कोच जान जेलेंजी ने 9 बार खिताब जीता था.

By Anant Narayan Shukla | June 25, 2025 1:05 PM
an image

Neeraj Chopra wins Ostrava Golden Spike: पेरिस डायमंड लीग जीतने के चार दिन बाद भारत के भालाफेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को चेक रिपबल्कि के ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट में पहली बार खेलते हुए खिताब अपने नाम किया. चोपड़ा ने 20 जून को पेरिस डायमंड लीग जीती थी. उन्होंने ओस्ट्रावा में विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के गोल्ड टूर्नामेंट में नौ खिलाड़ियों के बीच 85.29 मीटर का थ्रो फेंकते हुए खिताब जीता. दक्षिण अफ्रीका के डाउ स्मिट ने 84.12 मीटर के थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि दो बार के विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 83.63 मीटर के पहले थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

दूसरे दौर के बाद चोपड़ा तीसरे स्थान पर थे जिनकी शुरूआत फाउल से हुई लेकिन उसके बाद 83.45 मीटर का थ्रो फेंका. तीसरे दौर में 85.29 मीटर के थ्रो के साथ वह शीर्ष पर आये. उनके अगले दो थ्रो 82.17 मीटर और 81.01 मीटर के रहे जबकि आखिरी थ्रो फाउल रहा.

रियो ओलंपिक 2016 के स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी के थॉमस रोहलेर 79.18 मीटर के थ्रो के साथ सातवें स्थान पर रहे. जर्मनी के जूलियन वेबर ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया जिससे दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था. पिछले दो सत्र में वह यहां फिटनेस कारणों से खेल नहीं सके थे. उनके कोच जान जेलेंजी ने यहां नौ बार खिताब जीता है.

इसे भी पढ़ें: एक ही दिन में इंग्लैंड से दूसरा मुकाबला हारी इंडिया, अभ्यास मैच में हरलीन के शतक गया बेकार

इसे भी पढ़ें: सीनियर्स का बदला जूनियर्स ने लिया, सूर्यवंशी और म्हात्रे की U-19 टीम ने निकाला इंग्लैंड का कचूमर, शतक जड़ छा गए हरवंश

27 वर्ष के चोपड़ा ने इस सत्र में मई में दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर की बाधा पार करके दूसरा स्थान हासिल किया. इसके बाद पेरिस डायमंड लीग खिताब जीता. चोपड़ा यहां 2018 में आईएएएफ कांटिनेंटल कप में एशिया प्रशांत टीम का हिस्सा थे और 80.24 मीटर के थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे थे. अब वह बेंगलुरू में पांच जुलाई को नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेंगे जिसमें पीटर्स और रोहलेर भी खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: कैसे जीतेंगे मैच? जब आपस में ही लड़ रहे, जडेजा और ठाकुर में इस बात पर हुई तनातनी

इसे भी पढ़ें: पहले टेस्ट में भारत की गलतियां, इन 5 कारणों से डूबी टीम इंडिया की नैया और मिली हार

इसे भी पढ़ें: क्या बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच? कैप्टन गिल और कोच गंभीर ने किया प्लान का खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version