New World Record: केन्या की बीट्राइस चेबेट ने प्रीफॉन्टेन क्लासिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 5,000 मीटर दौड़ 13 मिनट 58.06 सेकंड में जीतकर विश्व रिकार्ड बनाया है. चेबेट इस स्पर्धा में 14 मिनट से कम समय निकालने वाली पहली महिला एथलीट बन गई हैं. उन्होंने इथियोपिया की गुडाफ त्सेगे द्वारा बनाए गए 14:00.21 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. त्सेगे ने 2023 प्रीफोंटेन क्लासिक में यह रिकॉर्ड बनाया था. दूसरी ओर, केन्या की ही फेथ किपयेगोन ने महिलाओं की 1,500 मीटर दौड़ तीन मिनट 48.68 सेकंड में पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस स्पर्धा में तीन बार की ओलंपिक चैंपियन किपयेगोन ने 3:49.04 के अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने पिछले साल जुलाई में पेरिस ओलंपिक खेलों के दौरान बनाया था. New world records in women 5000 and 1500 meter race Kenyan players create history
किपयेगोन एक हफ्ते पहले रिकॉर्ड से चूक गई थीं
केन्या की फेथ किपयेगोन और बीट्रिस चेबेट ने अमेरिका के यूजीन, ओरेगन में आयोजित डायमंड लीग मीटिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व रिकॉर्ड तोड़े. फेथ किपयेगोन ने यह उपलब्धि उस प्रयास के एक हफ्ते बाद हासिल की, जब वे इतिहास में पहली महिला बनने के लक्ष्य से चूक गईं थीं, जो एक मील की दूरी चार मिनट से कम समय में तय करना चाहती थीं. 31 वर्षीय किपयेगोन तीन बार की ओलंपिक 1500 मीटर चैंपियन भी हैं. उनकी हमवतन 25 वर्षीय चेबेट अब 5000 मीटर और 10,000 मीटर दोनों में विश्व रिकॉर्ड और ओलंपिक खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. Beatrice Chebet and Faith Kipyegon
वर्ल्ड रिकॉर्ड पर खिलाड़ियों ने क्या कहा
इस उपलब्धि के बाद चेबेट ने कहा, ‘जब मैं यूजीन आई थी, तब मेरा इरादा विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का था. मैं बहुत खुश हूं.’ इस इवेंट, जिसे प्रीफोंटेन क्लासिक के नाम से भी जाना जाता है, में पेरिस ओलंपिक के 17 व्यक्तिगत चैंपियनों और 14 विश्व रिकॉर्डधारकों ने हिस्सा लिया. ब्रिटेन के मैट हडसन-स्मिथ ने मिश्रित प्रदर्शन के बीच पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में 44.10 सेकंड के सीजन के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ जीत दर्ज की, जिसमें उन्होंने अमेरिका के क्रिस्टोफर बेली और जैकोरी पैटरसन को पीछे छोड़ा.
पैरिस की स्वर्ण पदक विजेता कीली हॉजकिन्सन नहीं खेलीं
ब्रिटिश रिकॉर्डधारक झार्नेल ह्यूजेस ने भी पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में 9.91 सेकंड का सीजन बेस्ट समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. यह दौड़ जमैका के ओलंपिक रजत पदक विजेता किशेन थॉम्पसन ने 9.85 सेकंड में जीती. जम्मा रीकी ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में 1:58.66 के अपने सीजन के सर्वश्रेष्ठ समय की बराबरी की और सातवें स्थान पर रहीं. पैरिस की स्वर्ण पदक विजेता कीली हॉजकिन्सन हैमस्ट्रिंग चोट से उबर नहीं पाईं और इस स्पर्द्धा में हिस्सा नहीं ले सकीं. इथियोपिया की त्सीगे दुगुमा ने 1:57.10 के समय के साथ यह दौड़ जीती.
ये भी पढ़ें…
बेन स्टोक्स और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड टूटा, सरताज बने पंत की नजरें रोहित और सहवाग के कीर्तिमान पर
‘मैं लालची नहीं हूं’, हैरी ब्रूक ने मारा टोंट, तो पंत की हाजिरजवाबी ने लूटी महफिल, देखें वीडियो
वैभव सूर्यवंशी की सीनियर टीम में तेजी से होगी एंट्री अगर… रवि शास्त्री ने बताया ये तरीका
डिना एशर-स्मिथ महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में सातवें स्थान पर रहीं, जबकि अमेरिका की मेलिसा जेफरसन-वूडन ने 10.75 सेकंड के समय के साथ ओलंपिक चैंपियन जूलियन अल्फ्रेड को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. बोवरमैन माइल में ब्रिटेन के जेक विटमैन आठवें और नील गोरले बारहवें स्थान पर रहे. इस दौड़ को डचमैन नील्स लारोस ने शानदार अंदाज में जीता. उन्होंने अंतिम 10 मीटर में अमेरिका के यारेड नगुसे को पछाड़ते हुए मात्र 0.01 सेकंड के अंतर से जीत हासिल की.
इसके अलावा, स्वीडन के विश्व रिकॉर्डधारक आर्मंड डुप्लांटिस ने पुरुषों की पोल वॉल्ट स्पर्धा में 6.00 मीटर की ऊंचाई पार करते हुए आराम से जीत दर्ज की.