कोलकाता : ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के तीन दिवसीय कोलकाता दौरे पर आस्कर और ग्रेमी पुरस्कार विजेता भारतीय संगीतकार ए आर रहमान भी उनसे जुडेंगे.
तीन बार के विश्व कप विजेता पेले के बायोपिक ‘पेले बर्थ ऑफ अ लीजैंड ‘ में संगीत दे रहे रहमान ने इसकी पुष्टि की है. आयोजकों में से एक मल्टीकोन ग्रुप के मुख्य रणनीतिकार सताद्रु दत्ता ने इसकी जानकारी दी.
रहमान के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 12 अक्तूबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम पर होने वाली लीजैंड्स नाइट में मौजूद होगी. दत्ता ने कहा ,‘‘ रहमान ने कोलकाता दौरे पर आ रहे पेले से मिलने की इच्छा जताई थी. वह बायोपिक के बारे में भी बात कर सकते हैं. वह 23 अक्तूबर को पेले के जन्मदिन से पहले बर्थडे जिंगल भी गायेंगे.” पेले 11 अक्तूबर को सुबह यहां पहुंचेंगे और दो दिन बाद आईएसएल के गत चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता और केरला ब्लास्टर्स एफसी के बीच मैच में मुख्य अतिथि रहेंगे.
अंतिम सोमवारी पर एक लाख 20 हजार श्रद्धालुओं ने शिवगादीधाम में किया जलाभिषेक
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
बेशऊर पाकिस्तानी! कोई तमीज नहीं, मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी से किया ऐसा व्यवहार, देखें वीडियो
Asia Cup के लिए पाकिस्तान आएगा भारत? HIL में बढ़ेंगी टीमें, इस दिन शुरू होगा अगला सीजन; महासचिव ने बताया