फुटबॉल के इन दिग्गजों ने किया कोरोना के वॉरियर्स को सलाम

दिग्गज खिलाड़ी पेले, डियागो माराडोना, जिनेदिन जिदान और पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया उन फुटबालरों में शामिल हैं जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान दूसरों की मदद के लिए अपना जीवन जोखिम में डालने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य ‘नायकों' की प्रशंसा की है.

By Sameer Oraon | April 19, 2020 6:15 PM
feature

अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी पेले, डियागो माराडोना, जिनेदिन जिदान और पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया उन फुटबालरों में शामिल हैं जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान दूसरों की मदद के लिए अपना जीवन जोखिम में डालने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य ‘नायकों’ की प्रशंसा की है. भूटिया सहित पूर्व और वर्तमान के 50 फुटबॉलर फीफा के ‘‘हम जीतेंगे (वी विल विन)” अभियान का हिस्सा है.

इस विशेष वीडियो में स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य पेशेवरों के प्रयासों की सराहना की गयी है जो कोरोना वायरस के समय में समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. फीफा ने बयान में कहा, ‘‘दुनिया भर में चिकित्सा जगत से जुड़े कर्मचारी और स्वयंसेवक मानवता की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. दुखद यह है कि इनमें से कुछ को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. ”

इसमें कहा गया है, ‘‘पुलिस बल, फार्मेसी, दुकानों, गोदामों, वितरण सेवाओं, सार्वजनिक परिवहन और सुरक्षा आदि में काम करने वाले लोग या स्वयंसेवक भी हमारी जिंदगी को बचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ” बयान में आगे कहा गया है, ‘‘इन सभी वीरों का फुटबॉल आभार व्यक्त करता है. फुटबॉल आपको याद करता है और फुटबॉल आपका समर्थन करता है. ” कोरोना वायरस के कारण अभी तक दुनिया भर में 1.60 लाख लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 20 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version