Paris Olympics 2024 का आगाज आज से हो रहा है. भारत के तरफ से इस बार 117 खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. जिनसे सभी भारतीयों को पदक की उम्मीद है. ये सभी 117 खिलाड़ी 16 खेलों में भाग ले रहे हैं. जिसकी पदक संख्या 69 है. आज रात भारतीय समयानुसार रात 11 बजे पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होनी है. वहीं खबर सामने आ रही है कि ओपनिंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बाधित हुआ है. खबरों के मुताबिक आगजनी सहित ‘दुर्भावनापूर्ण कार्य’ किए गए, जिससे ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर असर पड़ा है.
Paris Olympics 2024: ट्रेन ऑपरेटर कंपनी ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी एसएनसीएफ ने 26 जुलाई को समाचार एजेंसी एएफपी को दी है. ट्रेन ऑपरेटर एसएनसीएफ जानकारी देते हुए कहा कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया. जिससे पूरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम लचर पड़ गया.
🇫🇷 ALERTE INFO – À quelques heures de la cérémonie d’ouverture des JO, la #SNCF est victime d’une "attaque massive d'ampleur pour paralyser" son réseau de TGV, avec des incendies volontaires. Le trafic sera "très perturbé" au moins tout le week-end. ⚠️ Il est demandé "à tous les… pic.twitter.com/pMrxUN8Ka4
— Mediavenir (@Mediavenir) July 26, 2024
Paris Olympics 2024: हंगामे की वजह से उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित: रेल ऑपरेटर
रेल ऑपरेटर ने कहा, ‘एसएनसीएफ रात भर में एक साथ कई दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का शिकार हुआ. इन हमलों से ट्रेन लाइन की अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उस रेल ऑपरेटर ने कहा, ‘ट्रेन फैसिलिटी की सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए आगजनी के हमले किए गए हैं. ट्रेनों को अलग-अलग ट्रैक पर भेजा जा रहा है, वहीं बड़ी संख्या में ट्रेन रद्द करना पड़ा है.’
Paris Olympics 2024: एसएनसीएफ ने यात्रियों से किया आग्रह
आपकी जानकारी के लिए बता दें, घटना के बाद एसएनसीएफ ने यात्रियों से अपनी यात्राएं स्थगित करने और ट्रेन स्टेशनों से दूर रहने का आग्रह किया है. वहीं दूसरी तरफ पेरिस में ओलंपिक सेरेमनी की तैयारी भी पूरी हो गई है. फ्रांस के समय अनुसार आज शाम 7:30 बजे एथलीट सीन नदी में नाव के जरिए परेड करेंगे. लेकिन भारतीय समय अनुसार ये रात 11 बजे से शुरू होगी. इसके पीछे की वजह ये है कि फ्रांस भारत के समय से साढ़े तीन घंटे आगे चलता है. संभावना जताई जा रही है कि ये ओपनिंग सेरेमनी साढ़े तीन घंटे तक चलने का अनुमान है. ओलंपिक सेरेमनी में 7,500 एथलीट, 300,000 दर्शक और वीआईपी शामिल होंगे.
Paris Olympics 2024: लाखों में यात्री हुए प्रभावित
एसएनसीएफ समूह के अध्यक्ष ने फ्रांसीसी समाचार आउटलेट बीएफएमटीवी से बात करते हुए कहा कि इससे 8 लाख ट्रेन यात्री प्रभावित हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि नेटवर्क ओलंपिक खेलों के लिए तैयार था, लेकिन अब वे नेटवर्क को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सैकड़ों कर्मियों को जुटाने पर विचार कर रहे हैं.
Paris Olympics 2024: लंदन-पेरिस के बीच रेल सेवा बाधित
france24.com की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोस्टार जो फ्रांस की एक रेल कंपनी है. उन्होंने कहा कि रेल लंदन और पेरिस के बीच तोड़फोड़ की घटनाओं के कारण बाधित हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं और ट्रैवल की टाइम में बढ़ोतरी हुई है. रेल कंपनी यूरोस्टार ने अपनी बयान में आगे कहा, ‘फ्रांस में हुई इस घटना के कारण, पेरिस और लिली के बीच हाई स्पीड लाइन प्रभावित हुई है. पेरिस जाने और पेरिस से आने वाली सभी हाई स्पीड ट्रेनों को आज (शुक्रवार, 26 जुलाई) को क्लासिक लाइन के माध्यम से डायवर्ट किया जा रहा है. इससे यात्रा का समय लगभग डेढ़ घंटे बढ़ गया है. वहीं फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वेरग्रीट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘इन आपराधिक घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं और एसएनसीएफ यातायात को बहाल करने के लिए काम कर रहा है.’
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
ढाबा मालिक की बेटी की लंबी छलांग, हिसार से विश्व चैंपियनशिप तक का सफर नहीं था आसान