Paris Olympics 2024: पेरिस में 52 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से रौंदा

भारत ने सफलतापूर्वक ऑस्ट्रेलिया को 3–2 के स्कोर से हराकर पूल बी में दूसरे स्थान पर 10 पॉइंट्स के साथ अपनी जगह पक्की कर ली है.

By Sameer Chaturvedi | August 2, 2024 10:38 PM
an image

Paris Olympics Hockey: पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया है. खेल की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया. शुरुआती 6 मिनटों में 3 बार इंडिया और 3 बार ऑस्ट्रेलिया को डी में अटैक करने का मौका मिला. फिर पहले क्वार्टर के आखरी 3 मिनटों में भारत ने कमाल का अटैक और प्रिसिजन दिखाया और पहला गोल ललित ने अच्छा ट्राय किया फिर वो रिबाउंड होके अभिषेक के पास गया और अभिषेक ने जैसा अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है उसको जारी रखते हुए एक और बेहतरीन गोल मार के भारत का खाता खोल दिया. उसके थोड़ी ही देर बाद भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसका बखूबी फायदा उठाते हुए कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरा गोल भारत के नाम कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने इससे पहले शायद ही पहले कभी फर्स्ट क्वार्टर में 2 गोल मारे थे.

श्रीजेश का लाजवाब प्रदर्शन

चाहे पहले क्वार्टर की बात करें या दूसरे… श्रीजेश पूरे मैच में काफी एक्टिव रहे. उन्होंने लगातार कई सारे सेव्स करके ऑस्ट्रेलिया को अपना खाता नहीं खोलने दिया. नहीं तो ऑस्ट्रेलिया जैसी अटैकिंग टीम को लीड मिलने के बाद उन्हें रोकना बहुत मुश्किल हो जाता. पूरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया का अच्छा अटैक और भारत का अच्छा डिफेंस देखने को मिला फिर भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे क्वार्टर खत्म होने से पहले 1 गोल स्कोर करने में कामयाब रही. पहले हाफ के खत्म होने के बाद स्कोर 2–1 हो चुका था जिसमें दोनो ही टीमों ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया था.

तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में ही भारत को एक पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिसको कप्तान हरमनप्रीत ने फिर से एक शानदार गोल में तब्दील कर दिया और भारत को वापस खेल में 2 गोल की बढ़त दिला दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा अंडर प्रेशर में आ गई जिससे पूरे थर्ड क्वार्टर में उनको बांध के रखना भारत के लिए थोड़ा आसान हो गया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अटैक करना रोका नहीं लेकिन ग्राउंड में थोड़े ढीले जरूर हो गए थे जिससे भारत के लिए डिफेंड करना आसान हो गया थोड़ा. तीसरे क्वार्टर के अंत में स्कोर हो चुका था 3–1 भारत के पक्ष में.

चौथे और आखरी क्वार्टर में दोनो टीमों ने जान लगाई और इंडिया वापस कुछ अच्छे मौके बनाती रही जिसमें एक बार अभिषेक ने वापस से स्कोर जरूर किया लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसको रेफर किया और वो गोल ओवरटर्म कर दिया गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक दमदार काउंटर अटैक किया और ऑस्ट्रेलिया एक पेनाल्टी स्ट्रोक लेने में कामयाब हुई. श्रीजेश ने गोल बचाने में अपनी जान लगा दी लेकिन पेनाल्टी स्ट्रोक को नहीं रोक पाए और ऑस्ट्रेलिया में स्कोर 2–3 पर लाके खड़ा कर दिया.

आखरी दो मिनटों में ऑस्ट्रेलिया ने अपने गोलकीपर को बाहर बुलाके 11 खिलाड़ियों के साथ पूर्णतः अटैक करने का फैसला लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आखरी सेकेंड तक जोरदार अटैक किया लेकिन गोल कर पाने में असमर्थ रहे, ऑस्ट्रेलिया ने लास्ट में रेफरल करके कोशिश जरूर की थी कोई मौका तराशने की लेकिन वो डिसीजन भारत के पक्ष में रहा और भारत ने सफलतापूर्वक ऑस्ट्रेलिया को 3–2 के स्कोर से हराके पूल B में दूसरे स्थान पर 10 पॉइंट्स के साथ अपनी जगह पक्की कर ली.

Also Read : ‘शुक्र है बहते पानी का नहीं काटा चालान…’ दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई पुलिस को फटकार, कोचिंग हादसे की जांच CBI को सौंपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version