Paris Olympics 2024: फ्रांस में कर रही मीराबाई चानू ट्रेनिंग, मेडल पर टिकी निगाहें

Paris Olympics 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. पेरिस ओलंपिक में भाग ले रही वेटलिफ्टर मीराबाई चानू फ्रांस पहुंच गई है और वहां ट्रेनिंग भी करनी शुरू कर दी है.

By Vaibhaw Vikram | July 24, 2024 2:30 PM
an image

Paris Olympics 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक इस खेल का महाकुंभ चलेगा. इस बार भारत के तरफ से खेले जा रहे ओलंपिक में कुल 117 एथलीटों ने हिस्सा लिया है. सभी भारतीयों को इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है. वहीं कई बड़े चेहरे जैसे नीरज चोपड़ा और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पर सभी की नजर हैं. ये भारत के ऐसे  एथलीट हैं, जिन्होंने भारत को पहले भी ओलंपिक में पदक दिलाया है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, पेरिस ओलंपिक में भाग ले रही वेटलिफ्टर मीराबाई चानू फ्रांस पहुंच गई है और वहां ट्रेनिंग भी करनी शुरू कर दी है. बता दें, मीराबाई चानू ने साल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए रजत पदक जीता था. मीराबाई चानू से इस बार सभी को स्वर्ण पदक की उम्मीद है.

Table of Contents

Paris Olympics 2024: सामने आई मीराबाई चानू की ट्रेनिंग की वीडियो

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू फ्रांस पहुंचने के बाद अपनी ट्रेनिंग ला फर्टे-मिलॉन में शुरू कर दी है. मीराबाई चानू की ट्रेनिंग का एक वीडियो मंगलवार को भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने शेयर की है. जिसमें लोगों से ‘चीयर4भारत’ हैशटैग का इस्तेमाल कर देश के लिए चीयर करने का आग्रह किया है.

Paris Olympics 2024: टोक्यो ओलंपिक ने देश को दिलाया था रजत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने साल 2020 में टोक्यो में हुए ओलंपिक गेम्स में कमाल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया था और देश को उन पर गर्व करने का मौका दिया था. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 49 किलोग्राम वर्ग में कुल 202 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक हासिल किया था. उन्होंने 2000 ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी के कांस्य पदक को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड बनाया था. क्लीन एंड जर्क प्रतियोगिता में 115 किलोग्राम भार उठाकर उन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड भी स्थापित किया था.

Paris Olympics 2024: इन खेलों में है भारत

पेरिस 2024 के दौरान भारत जिन 16 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेगा, वे हैं: तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, नौकायन, नौकायन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस और टेनिस.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version