Paris Olympics 2024: 22,000 KM साइकिल चलाकर केरल से पेरिस पहुंचा नीरज चोपड़ा का जबरा फैन
Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा का एक फैन उनका हौसला बढ़ाने केरल से पेरिस पहुंचा है. उसका पेरिस पहुंचना आश्चर्य की बात नहीं है. आश्चर्य की बात यह है कि वह 22 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर केरल से पेरिस पहुंचा है.
By Agency | July 29, 2024 8:46 PM
Paris Olympics 2024: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में एक बेहद ही खास प्रशंसक मिलेगा जो केरल से साइकिल चलाकर लगभग दो साल में फ्रांस की राजधानी पहुंचा है. फायिस असरफ अली नाम के इस प्रशंसक ने 15 अगस्त 2022 में केरल के कालीकट से पेरिस के लिए अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी. वह लगभग 22,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान 30 देशों की यात्रा कर पेरिस पहुंचे हैं. अली ‘शांति और एकता’ के संदेश के साथ भारत से लंदन तक साइकिल चलाने के मिशन पर निकले थे. इस दौरान 17 देशों में साइकिल चलाने के बाद जब वह पिछले साल एक अगस्त की दोपहर को बुडापेस्ट में रुके तो उन्हें पता चला कि तोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी वहीं रुका है.
बुडापेस्ट में नीरज चोपड़ा से मिला उनका फैन
नीरज चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों दल के साथ बुडापेस्ट में थे. अली ने केरल के एक जाने-माने कोच से फोन कर भारतीय दल से मिलने की मांग की और तभी उन्हें अपने चहेते खेल सितारे से मुलाकात करने का मौका मिला. अली ने ‘इंडिया हाउस’ में अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से कहा कि मुझे भारतीय एथलीटों से बात करने के लिए कुछ मिनट मिले और नीरज ने मुझसे कहा कि जब आप लंदन जा रहे हैं तो ओलंपिक के लिए पेरिस क्यों नहीं आ रहे हैं?’.
अली ने कहा, ‘मैंने सोचा कि पेरिस में उन से फिर से मुलाकात करने का शानदार मौका मिलेगा. इसलिए मैंने अपनी योजना में थोड़ा बदलाव किया और आवश्यक वीजा प्राप्त किया और यहां अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले साइकिल से ब्रिटेन चला गया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे दोबारा मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैंने पीटी उषा मैडम (आईओए प्रमुख) से अनुरोध किया है. मैं उन्हें फिर से इतिहास रचते हुए देखने के लिए यहां हूं. हम (8 अगस्त को) उनकी हौसलाअफजाई करेंगे.’ पेशे से इंजीनियर अली अपनी साइकिल के साथ चार जोड़ी कपड़े, एक टेंट और एक ‘स्लिपिंग बैग’ रखते हैं, जिससे उनके सामान और साइकिल का कुल वजन लगभग 50 किलो होता है.
क्रिस गेल, हरभजन और रैना से भी मिले अली
अली ने कहा, ‘मैं कभी किसी होटल में नहीं रुकता और रास्ते में कुछ प्रायोजक मिल जाते हैं. मुझे इस बीच में दो बार वीजा की व्यवस्था करने के लिए केरल जाना पड़ा.’ उन्होंने कहा, ‘सीमा पार करने के लिए आपको केवल वीजा की आवश्यकता है, एक साइकिल चालक को किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है.’ अली से जब पूछा क्या कि इस दौरान उन्हें थकान या किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा तो उन्होंने कहा, ‘नहीं कभी नहीं.’ अली ने कहा, ‘लोग हर जगह प्यार और गर्मजोशी से मेरा स्वागत करते है और मुझे यही प्रेरित करता है. मैं यहां बहुत उत्साहित हूं.’ अली ने बताया कि लंदन में क्रिस गेल, हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने ब्रिटेन में उनका अभिवादन किया था.