योगेश्वर दत्त ने की भविष्यवाणी, कुश्ती में भारत जीतेगा इतने पदक

Paris Olympics 2024 के लिए भारत के कुश्ती खेमे से कई बड़े नाम गायब हैं. खैर 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रहे योगेश्वर दत्त ने अब पहलवानों को लेकर भविष्यवाणी की है.

By Vaibhaw Vikram | July 23, 2024 1:44 PM
an image

Paris Olympics 2024 की उलटी गिनती जारी है. खेल के महाकुंभ का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. अभियान को ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ी पेरिस पहुंच रहे हैं. सभी की नजर कुछ खास खेल और खिलाड़ियों पर टीकी हुई है. सभी की नजर जहां भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पर टीकी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ सभी भारत के कुश्ती खिलाड़ियों पर भी नजर रखे हुए हैं. भारत को कुश्ती से भी से काफी उम्मीद है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय कुश्ती पिछले दो साल से ठप रही है. साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे स्टार खिलाड़ी भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष, बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना जारी रखा है. ऐसे में पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए भारत के कुश्ती खेमे से कई बड़े नाम गायब हैं. खैर 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रहे योगेश्वर दत्त ने अब पहलवानों को लेकर भविष्यवाणी की है.

Table of Contents

Paris Olympics 2024: कुश्ती में 6 एथलीटों ने किया क्वालीफाई

ओलंपिक को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. भारत के तरफ से देखा जाए तो केवल छह किश्ती खिलाड़ियों ने खेल में भाग लिया है. जिसमें 5 महिला और एक पुरुष एथलीट शामिल है. इन 6 पहलवानों के नाम अमन सहरावत, अंतिम पंगल, विनेश फोगाट, अंशु मलिक, निशा दहिया और रीतिका हूडा हैं.

Paris Olympics 2024: कुश्ती में भारत को आ सकते हैं 2 पदक: योगेश्वर दत्त

योगेश्वर दत्त ने एक मीडिया इंटरव्यू में उम्मीद जताई है कि इस बार भी भारतीय कुश्ती खेमा बिना पदक के वापस नहीं लौटेगा. उन्होंने 2 पहलवानों द्वारा मेडल जीत की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘हमारी 5 लड़कियों ने ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई किया है, जिनमें से मुझे उम्मीद है कि एक या 2 लड़कियां मेडल ला सकती हैं. अंतिम पंगल और अन्य पहलवानों के पास काफी अनुभव भी है. हमें उम्मीद है कि हम इस बार 2 मेडल जीतेंगे.’

Paris Olympics 2024: ये खिलाड़ी लहराएंगे परचम

आपकी जानकारी के लिए बता दें, योगेश्वर दत्त खुद भी भारत के तरफ से कुश्ती में भाग ले चुके हैं और भारत को ओलंपिक में पदक भी दिलाया है. इसी वजह से योगेश्वर दत्त भली भांति जानते हैं कि भारत के तरफ से कौन-कौन से खिलाड़ी देश को पदक दिला सकता है. उन्होंने अंतिम पंगल और रीतिका हूडा पर दांव खेलते हुए कहा है कि ये 2 महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन कर सकती हैं. दत्त ने बताया कि 2008 से भारत लगातार कुश्ती में पदक जीतता आ रहा है और यह परंपरा निश्चित तौर पर इस बार भी आगे बढ़ेगी.

Paris Olympics 2024: कुश्ती विवाद पर भी योगेश्वर का सामने आया बयान

पिछले 2 साल से चल रहे कुश्ती विवाद पर योगेश्वर दत्त ने दुख जताते हुए कहा, ‘पिछले डेढ़ से 2 साल भारतीय कुश्ती के लिए कतई अच्छे नहीं रहे हैं, जिससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है. यह समय इस खेल के लिए बहुत खराब रहा है और इसने भारत में कुश्ती की प्रगति पर प्रभाव डाला है. साथ ही कुश्ती को भारत में पसंद करने वाले लोगों में इसके प्रति नकारात्मकता बढ़ी है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version