Paris Paralympics 2024 का आगाज हो गया है. आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में भारत समेत 167 देशों के एथलीटों ने भाग लिया. ओपनिंग सेरेमनी में भाग ले रहे एथलीट इस दौरान काफी उत्साह से भरे हुए दिखें. ऐसा पहली बार देखने को मिला कि ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर आयोजित किया गया हो. भारत के तरफ से ओपनिंग परेड में भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) ने ध्वजवाहक की भूमिका अदा की.
Table of Contents
- Paris Paralympics 2024: उद्घाटन समारोह में शामिल हुए 167 देशों के एथलीट
- Paris Paralympics 2024: भारत की 84 सदस्यीय टीम ले रही है खेलों में भाग
- Paris Paralympics 2024: देश मांगे पदक
Paris Paralympics 2024: उद्घाटन समारोह में शामिल हुए 167 देशों के एथलीट
पेरिस पैरालंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने बातचीत के दौरान बताया कि ओपनिंग परेड में भारत के तरफ से 106 सदस्यों ने हिस्सा लिया. इसमें 52 एथलीट और 54 अधिकारी शामिल थे. इस परेड में लगभग 32 खिलाड़ियों ने भाग इस लिए नहीं लिया क्योंकि उनकी 29 अगस्त को खेलों में भाग लेना था.
🚨Indian Contingent at Paris Paralympics 2024#Paralympic2024 pic.twitter.com/aL7HPz1I9Z
— Multisport India (@Subhajit_Sen19) August 28, 2024
ALSO READ: National Sports Day: मेजर ध्यानचंद का खेल देखकर हिटलर भी रह गया था दंग, जानें कैसे शुरू हुआ था सफर
Paris Paralympics 2024: भारत की 84 सदस्यीय टीम ले रही है खेलों में भाग
भारत के तरफ से इस बार पैरालंपिक में 84 सदस्यीय टीम भाग ले रही है. इसके साथ पेरिस में 95 अधिकारी भी मौजूद है. जिसमें निजी कोच और सहायक शामिल है. इस तरह भारतीय खेमे में कुल 179 सदस्य शामिल हैं. 95 अधिकारियों में एथलीटों के जरूरत के अनुसार 77 टीम अधिकारी, नौ चिकित्सा अधिकारी और नौ अन्य दल अधिकारी को जगह दी गई है.
Paris Paralympics 2024: देश मांगे पदक
भारतीय एथलीटों ने पिछली बार टोक्यो में खेले गए पैरालंपिक मैच में 19 पदक जीते थे. जिसमें पांच स्वर्ण, 8 रजत और छह कांस्य पदक शामिल थे. कुल 19 पदक के साथ भारतीय टीम पिछली बार मेडल टैली में 24वें स्थान पर रहा था. वहीं इस बार भारत के लक्ष्य स्वर्ण पदकों को और अधिक बढ़ाने का है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत के एथलीट इस बार 12 खेलों में भाग ले रहे हैं. पिछली बार भारत ने केवल 9 खेलों में भाग लिया था.
💙🤍❤️#Paralympics pic.twitter.com/NI3X4c0P09
— Paralympic Games (@Paralympics) August 28, 2024
84 athletes going to take part in Paralympics with Indian flag on their jersey. 🔥🇮🇳
— Rajav Yadav (@RajavYadav2) August 28, 2024
We had won 19 medals in last Paralympics.
We'll increase the the medal count for sure, all the best to all athletes. 👍🏻🇮🇳#IndiaAtParalympics #Paralympic2024 pic.twitter.com/0JVUAeZXCN
ALSO READ: Paris Paralympics 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
ढाबा मालिक की बेटी की लंबी छलांग, हिसार से विश्व चैंपियनशिप तक का सफर नहीं था आसान