सबको पीछे छोड़ टॉप इंडियन बने प्रज्ञानानंदा, उजचेस कप मास्टर्स जीत कर वर्ल्ड रैंकिंग में चौथा स्थान कब्जाया

Praggnanandhaa Wins UzChess Cup: ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने उजचेस कप मास्टर्स 2025 का खिताब जीतकर भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले शतरंज खिलाड़ी का दर्जा हासिल किया. इस जीत से उनकी लाइव रेटिंग 2778.3 हो गई और वह दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गए, जो उनके करियर की अब तक की सबसे ऊंची रैंकिंग है. उन्होंने डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी को पीछे छोड़ दिया, जो अब भारत में उनसे पीछे और विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं.

By Anant Narayan Shukla | June 28, 2025 7:17 AM
an image

Praggnanandhaa Wins UzChess Cup: ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा शुक्रवार को ताशकंद में उजचेस कप मास्टर्स 2025 जीतने के बाद लाइव रेटिंग में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले शतरंज खिलाड़ी बन गए. इस जीत से प्रज्ञानानंदा की लाइव रेटिंग 2778.3 तक पहुंच गई जिससे वह तीन स्थान की उछाल से दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी बन गए. इस तरह उन्होंने अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की.​​ इस 19 साल के खिलाड़ी ने विश्व चैंपियन डी गुकेश (2776.6) और अर्जुन एरिगैसी (2775.7) को पछाड़ दिया जो बृहस्पतिवार तक भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी थे लेकिन अब दुनिया के छठे नंबर पर खिसक गए.

वहीं मैग्नस कार्लसन (2839.2) शीर्ष पर बने हुए हैं. प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) ने अंतिम दिन स्थानीय दावेदार नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव से एक अंक पीछे और जावोखिर सिंदारोव से आधा अंक पीछे से शुरुआत की. अंतिम दौर में अब्दुसत्तोरोव पर एक अहम जीत ने उन्हें राउंड-रॉबिन चरण के अंत में 5.5 अंक के साथ दोनों खिलाड़ियों के बराबर लाने में मदद की.

सिंदारोव को हराकर खिताब किया पक्का

एरिगैसी ने अरविंद चितंबरम के साथ ड्रा करके इसे चार खिलाड़ियों का टाई बनाने का मौका गंवा दिया. टाईब्रेक के पहले दौर में तीनों खिलाड़ियों ने डबल राउंड-रॉबिन ब्लिट्ज में दो अंक हासिल किए. अब्दुसत्तोरोव और सिंदारोव ने अपनी दोनों बाजी ड्रा की जबकि प्रज्ञानानंदा ने दोनों को सफेद मोहरों से हराया लेकिन काले मोहरों से हार गए. दूसरे टाईब्रेक में प्रज्ञानानंदा ने अब्दुसत्तोरोव के साथ सफेद मोहरों से ड्रा किया और सिंदारोव को काले मोहरों से हराया. सिंदारोव की अब्दुसत्तोरोव पर जीत ने भारतीय खिलाड़ी के लिए खिताब पक्का कर दिया.

प्रज्ञानानंदा ने जीता साल का तीसरा खिताब

यह प्रज्ञानानंदा का इस साल का तीसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट और रोमानिया में ग्रैंड शतरंज टूर सुपरबेट क्लासिक में जीत हासिल की थी. इस महीने की शुरुआत में स्टीफन अवग्यान मेमोरियल में भी वह उपविजेता रहे थे. पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सोशल मीडिया पर प्रज्ञानानंदा को बधाई देते हुए लिखा, ‘‘उज्बेकिस्तान शतरंज कप जीतने के लिए आर प्रज्ञानांनदा को बधाई.’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘इस साल यह उनकी तीसरी बड़ी क्लासिकल जीत. इस साल उनकी सभी जीतों में से इस जीत की संभावना सबसे कम लग रही थी. उन्होंने अर्जुन एरिगैसी को हराया और आज अहम मैच में अब्दुसत्तोरोव को हराकर पहला स्थान हासिल किया. वह शतरंज की दुनिया में नए चौथे नंबर के और भारत में सर्वोच्च रेटिंग वाले खिलाड़ी हैं.’’

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इस देश में छुट्टियां मना रहे हैं रोहित शर्मा, सामने आईं तस्वीरें


वैभव सूर्यवंशी की पारी से इंग्लैंड में मचा हाहाकार, 18 नंबर की जर्सी पहन लगाए बड़े-बड़े छक्के

बस एक और शतक, फिर डॉन ब्रैडमैन, द्रविड़ और लारा को छू लेंगे ऋषभ पंत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version