SA vs ENG: साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के मैच में बारिश हुई तो किस टीम को होगा फायदा, ऐसा रहेगा मौसम का हाल

SA vs ENG: SA बनाम ENG के बीच मुकाबला कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 2:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच पर दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं.

By Shashank Baranwal | March 1, 2025 9:32 AM
feature

SA vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज-बी का शनिवार को आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में यह मुकाबला तय करेगा कि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान में से कौन सी टीम सेमीफाइनल का टिकट पक्का करेगी. SA बनाम ENG के बीच मुकाबला कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 2:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच पर दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं. ग्रुप-बी के कई मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर आज भी बारिश हुई तो किसी टीम को खेल बिगड़ जाएगा.

यह भी पढ़ें- बारिश से धुला मैच, लेकिन अभी भी जिंदा हैं अफगान उम्मीदें, ऐसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में

यह भी पढ़ें- BCCI से सीधी टक्कर लेने को तैयार PCB, IPL के बीच होगा पाकिस्तान सुपर लीग

बारिश में इस टीम को होगा फायदा

दरअसल, शुक्रवार ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें बारिश की वजह से दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया गया है. ऐसे में कंगारुओं ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. ऐसे में अगर आज भी बारिश हुई हो तो, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 1-1 अंकों का बंटवारा हो जाएगा. जिससे साउथ अफ्रीका की टीम 4 अंकों के साथ ग्रुप बी की टॉप टीम हो जाएगी और सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा.

इंग्लैंड के भरोसे अफगान

अगर इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को 207 रनों के बड़े अंतर से हराती है या 11.1 ओवर में रन चेज कर लेती है, तो अफगानिस्तान का रन रेट बेहतर हो जाएगा. इससे नतीजा यह होगा कि अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-बी में दूसरे पायदान पर आ जाएगी. ऐसे में अफगान टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, क्योंकि अभी अफगानिस्तान का रन रेट -0.990 है. जबकि साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट 2.140 है.

जानें कैसा रहेगा मौसम?

पाकिस्तान के कराची शहर के मौसम की बात करें तो तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. इससे धूप खिली रहने की उम्मीद जताई जा रही है. यानी कि इस मुकाबले में बारिश होने के कम संभावनाएं हैं. ऐसे में बारिश की वजह से मैच में खलल नहीं पड़ने वाला है.

यह भी पढ़ें- मेरे दोस्त पाकिस्तान से ज्यादा…अफागनिस्तान की जीत से गदगद जडेजा, वकार यूनिस को दिया करारा जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version