Sports: ड्राफ्ट स्पोर्ट्स पॉलिसी का मसौदा केंद्र ने किया जारी

मंत्रालय की वेबसाइट पर आम लोगों के सुझाव के लिए ड्राफ्ट स्पोर्ट्स पॉलिसी को जारी कर दिया गया है. इस पॉलिसी का मकसद देश में खेल के बदलते स्वरूप को देखते हुए खेल के ढांचा को अपग्रेड और आधुनिक बनाना है. सभी हितधारक, राज्य सरकार और आम लोग इस नीति के बारे में अपना सुझाव दे सकते है.

By Anjani Kumar Singh | October 3, 2024 7:53 PM
an image

Sports: देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया की पहल महत्वपूर्ण है. गुरुवार को खेलो इंडिया के जनरल काउंसिल की चौथी बैठक केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी, प्रमुख खेल नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय खेल संघों के प्रतिनिधि के अलावा केंद्रीय मंत्रालयों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए. मंडाविया ने एक अहम घोषणा करते हुए बैठक में कहा है मंत्रालय की वेबसाइट पर आम लोगों के सुझाव के लिए ड्राफ्ट स्पोर्ट्स पॉलिसी को जारी कर दिया गया है. इस पॉलिसी का मकसद देश में खेल के बदलते स्वरूप को देखते हुए खेल के ढांचा को अपग्रेड और आधुनिक बनाना है. सभी हितधारक, राज्य सरकार और आम लोग इस नीति के बारे में अपना सुझाव दे सकते है. एक बार यह नीति बन जाने पर राज्यों के लिए खेल नीति बनाने में यह मददगार साबित होगा. 


खेलो इंडिया योजना की हुई समीक्षा


बैठक के दौरान खेलो इंडिया योजना के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी. इसके अलावा देश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर करने के लिए खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर विस्तृत मंथन किया गया. मंडाविया ने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज के लिए विभिन्न खेल एजेंसियों के बीच समन्वय होना चाहिए ताकि खिलाड़ी राज्य और केंद्र की खेल योजना का पूरा लाभ उठा सके. इसके अलावा खिलाड़ियों के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्ति नीति में सुधार, खिलाड़ियों के कल्याण और सपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने, जमीनी स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का पता लगाने के लिए एक सशक्त योजना बनाने के लिए एक कमेटी बनाने की घोषणा की. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रालयों में खिलाड़ियों की नियुक्ति संबंधी जानकारी के लिए सरकार एक डेडिकेटेड पोर्टल तैयार करेगी. राज्यों को भी इस पोर्टल को लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. इस दौरान पीएम गति शक्ति के तहत समग्र खेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेटाबेस की भी समीक्षा की गयी. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version