‘मैं इस तरह के प्यार और सम्मान की हकदार हूं या नहीं…’ जानें विनेश फोगाट ने क्यों दिया ऐसा बयान

Vinesh Phogat के लिए उनके गांव में हर जगह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. विनेश हर एक सम्मान समारोह में भाग ले रही है. अब उनका एक वीडियो काफी तेजी से हो रहा है. वीडियो में विनेश सभी को धन्यवाद देती हुई नजर आ रही है तो, चलिए जानते हैं विनेश सभी से क्या कह रही है.

By Vaibhaw Vikram | August 18, 2024 1:10 PM
an image

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट की घर वापसी हो गई है. भारत पहुंचने के बाद विनेश का भव्य स्वागत किया गया. दिल्ली में विनेश से मिलने के लिए काफी तादाद में फैंस पहुंचे हुए थे. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ ही पूर्व ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विजेंदर सिंह भी विनेश का स्वागत करने के लिए मौजूद थे. जिसके बाद विनेश अब अपने घर पहुंच गई है. जहां विनेश के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. विनेश हर एक सम्मान समारोह में भाग ले रही है. अब उनका एक वीडियो काफी तेजी से हो रहा है. वीडियो में विनेश सभी को धन्यवाद देती हुई नजर आ रही है तो, चलिए जानते हैं विनेश सभी से क्या कह रही है.

Table of Contents

Vinesh Phogat: ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं’

ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट ने हरियाणा के चरखी-दादरी में अपने गांव बलाली में आयोजित सम्मान समारोह में कहा, ‘मैं पूरे परिवार का शुक्रिया अदा करती हूं. मैं सुबह 10 बजे एयरपोर्ट से बाहर आई थी और अब 1.30 बज चुके हैं. मुझे नहीं पता कि मैं इस तरह के प्यार और सम्मान की हकदार हूं या नहीं. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं यहां पैदा हुई, अगर मैं प्यार और सम्मान लौटा पाई तो मुझे खुशी होगी. मैं चाहती हूं कि हर घर से कोई पहलवान निकले और मेरे रिकॉर्ड तोड़ दे. उन्हें आपका समर्थन मिलना चाहिए. मैं हमेशा इस देश और इस गांव की ऋणी रहूंगी. मैं यहां के पहलवानों की सेवा करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि उन्हें मुझसे ज्यादा सफलता मिले.’

हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई

विनेश फोगाट ने अपने बयान में कहा ‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं, मैंने ऐसे गांव में जन्म लिया है. आज मैं गांव का कर्ज अदा करने में अपनी भूमिका निभा पाई हूं. मैं चाहती हूं कि गांव से मेरी एक बहन निकले जो मेरे रेसलिंग के रिकॉर्ड तोड़े. संन्यास से वापसी के संकेत देते हुए विनेश ने कहा ‘जिंदगी की लड़ाई बहुत लंबी है, हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, एक छोटा सा हिस्सा मैं पार कर आई हूं. यह भी अधूरा रह गया। हम एक साल से लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं, वह आगे भी जारी रहेगी.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version