विंबलडन 2025 सेमीफाइनल हार के बाद रिटायर होंगे जोकोविक! जवाब से मची टेनिस दुनिया में मचाई खलबली

Novak Djokovic Comment after Wimbledon 2025 Semifinal defeat: विंबलडन सेमीफाइनल में यानिक सिनर से मिली हार के साथ नोवाक जोकोविच का 25वें ग्रैंड स्लैम और फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी का सपना अधूरा रह गया. चोट के कारण वह सेमीफाइनल में पूरी लय में नहीं दिखे. मैच के बाद जोकोविच ने विंबलडन में वापसी पर बात की.

By Anant Narayan Shukla | July 12, 2025 12:05 PM
an image

Novak Djokovic Comment after Wimbledon 2025 Semifinal defeat: विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सिनर से 6-3, 6-3, 6-4 से मिली हार ने जोकोविच के विंबलडन में रोजर फेडरर के आठ चैंपियनशिप के पुरुष रिकॉर्ड की बराबरी करने और 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के प्रयास पर पानी फेर दिया. जोकोविच क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान आखिरी सेट में चोटिल हो गए थे और सेमीफाइनल में वह अपने पूरे रंग में नहीं दिखे. हालांकि नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में यानिक सिनर से हारने के बाद स्पष्ट किया कि यह उनका विंबलडन में आखिरी मैच नहीं था और वह कम से कम एक बार और इस प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट में खेलने का इरादा रखते हैं.

मैच के बाद 38 वर्षीय जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं आज अपना विंबलडन करियर खत्म करने की योजना नहीं बना रहा हूं. मैं निश्चित रूप से कम से कम एक बार और वापसी की योजना बना रहा हूं.’’ जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं अपनी चोट के बारे में विस्तार से बात नहीं करना चाहता. मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन को लेकर बात करना चाहता हूं. मुझे इस बात की निराशा ज़रूर है कि मैं उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जितना मैंने सोचा था या उम्मीद की थी.’’

इस स्टार खिलाड़ी ने सिनर के खिलाफ मैच में तीसरे सेट से पहले बायें पैर के ऊपरी हिस्से के उपचार के लिए ट्रेनर की मदद ली और इसके बाद पहले तीन गेम जीते. वह हालांकि असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें आखिरी सात गेम में से छह में हार का सामना करना पड़ा.

जोकोविच इस साल अभी तक तीनों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाए. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वह चोट के कारण पहले सेट के बाद बाहर हो गए थे जबकि फ्रेंच ओपन और विंबलडन में सिनर ने उन्हें फाइनल में नहीं पहुंचने दिया.

Wimbledon 2025 Final: कार्लोस बनाम जॉनिक

वहीं विंबलडन के दूसरे सेमीफाइनल में कार्लोस अलकराज ने टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6(6) से हराया. इस जीत के साथ ही अलकराज ने लगातार तीसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. अब रविवार, 13 जुलाई को जानिक सिनर और अलकराज के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. 

Wimbledon 2025 Men’s Final: खिताबी जंग में अल्काराज vs सिनर, सेमीफाइनल में हारे जोकोविक और फ्रिट्ज

IND vs ENG: लॉर्ड्स में शुभभन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर वन

‘लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे हैं’, किस बात पर भड़क उठे जसप्रीत बुमराह? बोले- सचिन तेंदुलकर को भी इसी तरह…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version