मैच के बाद 38 वर्षीय जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं आज अपना विंबलडन करियर खत्म करने की योजना नहीं बना रहा हूं. मैं निश्चित रूप से कम से कम एक बार और वापसी की योजना बना रहा हूं.’’ जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं अपनी चोट के बारे में विस्तार से बात नहीं करना चाहता. मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन को लेकर बात करना चाहता हूं. मुझे इस बात की निराशा ज़रूर है कि मैं उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जितना मैंने सोचा था या उम्मीद की थी.’’
इस स्टार खिलाड़ी ने सिनर के खिलाफ मैच में तीसरे सेट से पहले बायें पैर के ऊपरी हिस्से के उपचार के लिए ट्रेनर की मदद ली और इसके बाद पहले तीन गेम जीते. वह हालांकि असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें आखिरी सात गेम में से छह में हार का सामना करना पड़ा.
जोकोविच इस साल अभी तक तीनों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाए. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वह चोट के कारण पहले सेट के बाद बाहर हो गए थे जबकि फ्रेंच ओपन और विंबलडन में सिनर ने उन्हें फाइनल में नहीं पहुंचने दिया.
Wimbledon 2025 Final: कार्लोस बनाम जॉनिक
वहीं विंबलडन के दूसरे सेमीफाइनल में कार्लोस अलकराज ने टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6(6) से हराया. इस जीत के साथ ही अलकराज ने लगातार तीसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. अब रविवार, 13 जुलाई को जानिक सिनर और अलकराज के बीच खिताबी भिड़ंत होगी.
Wimbledon 2025 Men’s Final: खिताबी जंग में अल्काराज vs सिनर, सेमीफाइनल में हारे जोकोविक और फ्रिट्ज
IND vs ENG: लॉर्ड्स में शुभभन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर वन
‘लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे हैं’, किस बात पर भड़क उठे जसप्रीत बुमराह? बोले- सचिन तेंदुलकर को भी इसी तरह…