Wimbledon 2025 Men’s Final: खिताबी जंग में अल्काराज vs सिनर, सेमीफाइनल में हारे जोकोविक और फ्रिट्ज

Wimbledon 2025 Men's Final Carlos Alcaraz vs Jannik Sinner: विम्बलडन 2025 के पुरुष एकल फाइनल में यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज आमने-सामने होंगे. सेमीफाइनल मुकाबले में सनिर ने जोकोविक और अल्काराज ने टेलर फ्रिट्ज को मात देकर खिताबी राह के लिए सफर तय किया. यह मुकाबला नई पीढ़ी की रोमांचक प्रतिद्वंद्विता और आधुनिक टेनिस युग की नई शुरुआत का प्रतीक होगा.

By Anant Narayan Shukla | July 12, 2025 7:05 AM
an image

Wimbledon 2025 Men’s Final Carlos Alcaraz vs Jannik Sinner: विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम 2025 के पुरुष एकल वर्ग का फाइनल अब तय हो गया है. दो युवा सितारे, विश्व नंबर एक यानिक सिनर और गत विजेता कार्लोस अल्काराज, रविवार को सेंटर कोर्ट पर खिताबी टकराव के लिए आमने-सामने होंगे. सेमीफाइनल मुकाबलों में दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने विरोधियों को मात देकर न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई, बल्कि इस मुकाबले को नई पीढ़ी की प्रतिद्वंद्विता में बदल दिया है. रविवार, 13 जुलाई को होने वाला यह फाइनल आधुनिक टेनिस के सबसे रोमांचक युग की शुरुआत का प्रतीक बनेगाह, जहां जोकोविच, नडाल और फेडरर के युग के बाद अब अल्काराज और सिनर जैसे सितारे टेनिस के आसमान पर छाने को तैयार हैं.

सिनर की जोकोविच पर बड़ी जीत

इटली के 23 वर्षीय जैनिक सिनर ने सेमीफाइनल में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर सनसनी फैला दी. यह जीत केवल सिनर की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि इसे टेनिस की पीढ़ीगत बदलाव का प्रतीक भी माना जा रहा है. जोकोविच, जिन्होंने अब तक 24 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, सेंटर कोर्ट पर अपेक्षाकृत संघर्ष करते नजर आए और सिनर के आक्रामक और सटीक खेल के सामने बेबस दिखे.

सिनर ने इस मुकाबले में अपनी सर्विस पर मजबूती दिखाई और मुश्किल मौकों पर धैर्य के साथ पॉइंट बनाकर बढ़त बनाए रखी. विम्बलडन के फाइनल में यह उनकी पहली एंट्री है, और इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले इटालियन पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.

अल्काराज एक और इतिहास की दहलीज पर

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज (Taylor Fritz) को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6(6) से हराकर लगातार तीसरी बार विम्बलडन फाइनल में जगह बनाई. 22 वर्षीय अल्काराज अब केवल एक जीत दूर हैं अपने करियर का छठा ग्रैंडस्लैम और लगातार तीसरा विम्बलडन खिताब जीतने से. यह उपलब्धि उन्हें बहुत कम उम्र में आधुनिक युग के महान खिलाड़ियों की सूची में स्थायी रूप से शामिल कर सकती है.

अल्काराज इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनकी यह लगातार 24वीं जीत है. उन्होंने 2023 और 2024 के विम्बलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया था और अब वह सेंटर कोर्ट के अनुभव और आत्मविश्वास के दम पर खिताब की प्रबल दावेदारी रखते हैं. मेजर फाइनल्स में उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा है, अब तक खेले गए पांचों फाइनल वह जीत चुके हैं.

फ्रिट्ज और जोकोविच का सफर थमा

अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के लिए यह टूर्नामेंट किसी सपने की तरह था, लेकिन अल्काराज के सामने उनका सफर थम गया. वह 2009 के बाद विम्बलडन फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी बनने की कोशिश में थे. इससे पहले एंडी रोडिक उस साल रोजर फेडरर से हारकर फाइनल में पहुंचे थे. वहीं, नोवाक जोकोविच की हार ने एक युग के अवसान की ओर संकेत किया है. घुटने की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे जोकोविच इस टूर्नामेंट में अनुभव के दम पर आगे बढ़े थे, लेकिन सेमीफाइनल में सिनर की ऊर्जा और तेजी के सामने टिक नहीं सके.

फाइनल में नई पीढ़ी का महामुकाबला

अब सबकी निगाहें रविवार को होने वाले फाइनल पर टिक गई हैं, जहां दो युवा चैंपियन, एक ओर नंबर एक रैंकिंग के यानिक सिनर, दूसरी ओर गत विजेता और नंबर दो रैंकिंग के अल्काराज आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला न केवल खिताब के लिए, बल्कि नई पीढ़ी की श्रेष्ठता साबित करने के लिए भी लड़ा जाएगा. साल 2024 के फ्रेंच ओपन में दोनों के बीच मुकाबला पांच सेटों तक गया था, जिसे अल्काराज ने जीता था. ऐसे में सिनर के पास न केवल बदला लेने का, बल्कि अपना पहला विम्बलडन खिताब जीतने का भी सुनहरा मौका है.

इटली ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई

स्मिथ का विकेट चटकाते ही सिराज ने उंगलियों से किया नंबर ’20’ का इशारा, क्या है इसका मतलब

ड्यूक गेंद में बदलाव करने को तैयार हैं निर्माता, घटिया क्वालिटी की हो रही आलोचना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version