चार सेट तक चले इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोबोली ने शानदार चुनौती दी. उन्होंने पहला सेट टाईब्रेक में 8/6 से जीतकर शुरुआत में बढ़त बनाई, लेकिन उसके बाद जोकोविच ने अनुभव और दमखम का परिचय दिया. उन्होंने दूसरा सेट आसानी से 6-2 से अपने नाम किया. तीसरे सेट में कोबोली ने फिर संघर्ष किया, लेकिन जोकोविच ने 7-5 से सेट जीत लिया. चौथे सेट में 6-4 से जीत के साथ जोकोविच ने मैच और सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
नोवाक ने विश्व रिकॉर्ड किया कायम
इस जीत के साथ ही जोकोविक ने फेडरर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. फेडेरर ने अब तक 13 बार सेमीफाइनल खेला है, जबकि नोवाक ने 14वीं बार विंबडलन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. यह जोकोविक का 52वां सेमीफाइनल होगा. ये दोनों ही विश्व रिकॉर्ड है. अब तक कोई भी खिलाड़ी यह उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सका था.
सिनर बनाम जोकोविक में किसका पलड़ा भारी?
वहीं इससे पहले तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिनर ने शानदार सर्विस और तेज फोरहैंड का इस्तेमाल करते हुए 10वीं वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन को 7-6 (2), 6-4, 6-4 से हराया. सेमीफाइनल में जोकोविच का मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर से होगा. यह दोनों खिलाड़ियों के बीच 10वीं भिड़ंत होगी. इटली के स्टार सिनर ने अब तक पांच मैच जबकि जोकोविच ने चार मुकाबले जीते हैं. हाल ही में फ्रेंच ओपन 2025 के सेमीफाइनल में सिनर ने जोकोविच को सीधे सेटों में हराया था. हालांकि, जोकोविच ने 2022 और 2023 में विंबलडन में घास की कोर्ट पर सिनर को मात दे चुके हैं.
सिनर से भिड़ंत पर बोले जोकोविक
इस भिड़ंत को लेकर जोकोविच ने कहा, “मैं रोलां गैरोस में सिनर से हार गया था, मैं बेहतर खेल सकता था. लेकिन वह अहम मौकों पर मुझसे बेहतर थे. अब मेरे पास फिर से मौका है, और ये मेरे लिए सबसे अहम है. ग्रैंड स्लैम के आखिरी चरण में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से खेलने का मौका मिला है. मैं इसके लिए तैयार हूं. मैं इस बात को अच्छी तरह से जानता हूं कि इस समय यानिक को हराने के लिए मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’’
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज का सामना टेलर फ्रिट्ज से होगा. अल्काराज ने क्वार्टर फाइनल में कैमरन नॉरी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3, 6-3 से हराया, जबकि फ्रिट्ज ने कैरेन खाचानोव को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.
महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले
इसके साथ ही महिला एकल में इगा स्वियातेक ने 19वीं वरीयता प्राप्त लियुडमिला सैमसोनोवा पर 6-2, 7-5 से जीत हासिल की. इस जीत के साथ स्वियातेक पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. स्वियातेक फाइनल में जगह बनाने के लिए गैर-वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच से भिड़ेंगी जिन्होंने सातवीं वरीय मीरा एंड्रीवा को 7-6 (3), 7-6 (2) से हराया. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में आर्यना सबालेंका का सामना अमांडा एमिनिसोवा से होगा.
इस टीम ने रचा इतिहास, T20I में दर्ज की पहली जीत, इन टीमों का खाता खुलना अब भी बाकी
आमने-सामने आ गए शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, तिरछी नजरों से ताकते दिखे कैप्टन! वायरल हुआ Video
मौजूदा दौर में कौन है दुनिया का बेस्ट बॉलर? 10 में से 10 नंबर देकर शाहीन अफरीदी ने बताया नाम