महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, यहां जानें किस टीम से होगा भारत का पहला मुकाबला
T20 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा.
By Vaibhaw Vikram | May 5, 2024 3:08 PM
T20 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा. इस बार होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 10 टीमें भाग ले रही है. मुकाबला 19 दिन तक चलेगा. जिस बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे. सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में प्रत्येक टीम को 4-4 मैच खेलने होंगे. हर एक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइल के लिए क्वालिफाई करेंगी. फिर चारों टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग होगी. विश्व कप की शुरुआत तीन अक्टूबर से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच के साथ होगी. फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा. बता दें टीम इंडिया के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और क्वालीफायर 1 है। ऐसे में टीम इंडिया 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिडेगी.