Women’s Asian Hockey Champions Trophy: शीर्ष पर भारतीय महिला हॉकी टीम, जापान से होगा सेमीफाइनल मुकाबला
Women’s Asian Hockey Champions Trophy: भारतीय महिला हॉकी टीम ने अंतिम लीग मैच में जापान को 3-0 से हराकर अजेय रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. सेमीफाइनल में भी जापान से ही होगा मुकाबला.
By Anant Narayan Shukla | November 18, 2024 7:53 AM
Women’s Asian Hockey Champions Trophy: पिछले बार की चैंपियन भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को हुए अपने अंतिम लीग मैच में जापान को 3-0 से हरा दिया. राजगीर के नवनिर्मित हॉकी स्टेडियम में भारत ने इस जीत के साथ सेमाफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. भारतीय टीम ने शनिवार को ही चीन को हराकर अपना स्थान पक्का कर लिया था, लेकिन जापान के खिलाफ जीत ने भारतीय टीम को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया. भारतीय टीम की जीत का अजेय रथ जारी है.
जापान के खिलाफ हुए मैच में टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका ने दो गोल किए जबकि उप-कप्तान नवनीत कौर ने 37वें मिनट में भारत के लिए गोल किया. दीपिका ने 47वें और 48वें मिनट में गोल करते हुए शानदार खेल दिखाया. उप-कप्तान नवनीत कौर को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
A stellar performance from our Vice Captain, Navneet Kaur! 🌟 Not only did she score a brilliant goal, but she also earned the well-deserved Player of the Match title! 💪🔥 Leading from the front with her incredible skill and determination🏆#HockeyIndia#IndiaKaGame… pic.twitter.com/6yFg25wEwG
पांच मैचों में पांच जीत के साथ भारत अधिकतम 15 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. अंक तालिका में मलेशिया तीसरे स्थान पर है तथा जापान की महिला हॉकी टीम चौथे स्थान पर है. मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय महिला टीम का मुकाबला चौथे स्थान पर काबिज जापान से होगा जबकि चीन अंतिम चार में तीसरे स्थान पर काबिज मलेशिया से भिड़ेगा.
दिन के अन्य मुकाबलों में मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से हराया जबकि चीन ने दक्षिण कोरिया को समान अंतर से मात दी.