Amit Shah : अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर बोला हमला, संदेशखाली ‘स्टिंग’ ऑपरेशन मामले में दिया बड़ा बयान
Amit Shah : अमित शाह ने कहा, ममता बनर्जी को पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि जो नेता इतने लंबे समय से संदेशखाली में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? आपकी पार्टी के नेता ही दुर्व्यवहार कर रहे थे.
By Shinki Singh | May 6, 2024 2:12 PM
Amit Shah : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में संदेशखाली एक मुद्दा बन गया है. राजनीतिक गलियारों में लगातार चल रही कवायद ने इस मामले को और अधिक प्रचार के दायरे में ला दिया है. इस बीच ‘स्टिंग’ ऑपरेशन पर एक वायरल वीडियो ने विवाद को हवा दे दी है. वीडियो में स्थानीय भाजपा नेता यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि संदेशखाली में दुष्कर्म के आरोप झूठे हैं, यह सब शुभेंदु अधिकारी की योजना के अनुसार है. भाजपा का जवाबी दावा यह है कि वह वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए सीबीआई जांच चाहती है.
अमित शाह का सवाल संदेशखाली में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे नेताओं को क्यों नहीं किया गया गिरफ्तार
इन सबके बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कृष्णानगर में चुनाव प्रचार का जवाब देते हुए ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी को पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि जो नेता इतने लंबे समय से संदेशखाली में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? आपकी पार्टी के नेता ही दुर्व्यवहार कर रहे थे. इस मामले पर हाई कोर्ट को निर्देश क्यों देने पड़े.उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया? इसके बाद उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, ममता बनर्जी को जाना होगा भाजपा को बंगाल से तीस से अधिक सीटें मिलेंगी.
शुभेंदु अधिकारी का दावा है संदेशखाली का वीडियो डीपफेक
इस बीच, विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि वीडियो डीपफेक है. एक्स हैंडल पर अपना बयान पोस्ट करते हुए लिखा कि आज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के युग में क्या नहीं होता है? शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि ऐसे वीडियो राजनीतिक साजिश के तहत बनाए गए हैं.
Every invention has two aspects, it can be used in a positive sense but its misuse can't be ruled out either.
In the age of Artificial Intelligence (AI), Deepfake and what not, crooks are misusing the technology for their vested interests.