Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी

Jamshedpur News : चाईबासा स्थित कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामद की अध्यक्षता में हुई. इसमें सांगठनिक कार्य एवं विस्तार तथा विभिन्न निष्क्रिय कमेटियों का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया.

By Dashmat Soren | July 7, 2025 10:25 PM
an image

JamshedpurNews : चाईबासा स्थित कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामद की अध्यक्षता में हुई. इसमें सांगठनिक कार्य एवं विस्तार तथा विभिन्न निष्क्रिय कमेटियों का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अगले महीने 3 अगस्त को आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व. सामद की जयंती पर रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजन के लिए सहमति लिया गया. राज्य सरकार ने शिक्षक पात्रता नियमावली में हो भाषा को पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम मात्र तीन जिला ही शामिल किया है. जिसमें आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने आपत्ति जताया. खूंटी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, गुमला, दुमका सहित अन्य जिलों को भी शामिल करने मांग को लेकर क्षेत्र के विद्यायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन देने का प्रस्ताव लिया गया. विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भी चर्चा किया गया.

जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन को लेकर 13 को करंजिया में होगी बैठक

हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की लंबित मांग को लेकर गहन चिंतन मंथन किया गया. सर्वसम्मति से दोलाबु दिल्ली 5.0 के तहत इस वर्ष भी आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से नई दिल्ली जंतर-मंतर में धरना देने तथा सेमिनार रखने का निर्णय लिया गया. इस मुद्दे पर 13 जुलाई को करंजिया,ओडिशा में ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी के साथ कार्यक्रम तय करने का प्रस्ताव पारित हुआ. इसके अलावे कई भाषा-संस्कृति एवं सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा हुई.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरा बिरूली, महासचिव गब्बरसिंह हेंब्रम, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पूर्ति, संयुक्त सचिव रवि बिरूली, धर्म सचिव- सोमा जेराई, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरूवा, सदस्य लेबा गागराई, जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष गोमेया सुंडी, सचिव ओएबन हेंब्रम, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा, टोंटो प्रखंड अध्यक्ष बिष्टुम हेस्सा, कुसुम केराई, सिकंदर तिरिया, सुरेश पिंगुवा, करण होनहागा, जगमोहन पूर्ति, योगेश्वर पिंगुवा, जगमोहन हेंब्रम, पवन बिरूवा, थॉमस बिरूवा, लक्ष्मी हेंब्रम, यशवंती सिंकू, सुशीला सिंकू आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version