पटना में बन रहे MLC क्वार्टर परिसर में युवक की हत्या का हुआ खुलासा, गार्ड व राज मिस्त्रियों ने दी थी खौफनाक सजा

पटना में बन रहे MLC क्वार्टर परिसर में हुए युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जानिए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 17, 2024 9:44 AM
an image

Bihar Crime News: पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित एमएलसी आवासीय परिसर के निर्माणाधीन फ्लैट में ग्रिल से लटकता 20 वर्षीय युवक कृष्णा उर्फ अंशु का शव बरामद हुआ था. इस मामले में सचिवालय थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हत्या करने में गार्ड और मिस्त्रियों की भूमिका सामने आयी है. चोरी के आरोप में पकड़ाए युवक की बेरहमी से पहले पिटाई की गयी. उसके बाद जब युवक की मौत हो गयी तो सभी फरार हो गए.

औजार चोरी करते धराया तो गार्ड और मिस्त्रियों ने दी खौफनाक सजा

शनिवार को सचिवालय एएसपी सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कृष्णा उर्फ अंशु द्वारा निर्माणाधीन फ्लैट के कार्य में लगे मिस्त्रियों का औजार चोरी करने का प्रयास कर रहा था. इसी को लेकर गार्ड और मिस्त्रियों ने मिलकर उसे तार से बांध दिया और जमकर मारपीट की. सुबह जब उसकी मौत हो गयी तो सभी फरार हो गये. उन्होंने बताया कि एक आरोपित अब भी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बिहार में प्रेम विवाह के लिए गायब हुई युवती का मिला शव, ऑनर किलिंग की आशंका

CCTV से मिला सुराग..

मालूम हो कि बीते शुक्रवार की अहले सुबह निर्माणाधीन एमएलसी फ्लैट के ग्रिल में तार से बंधा हुआ एक शव बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड टीम और डायल 100 की टीम को बुलाकर जांच की थी. सीसीटीवी में मजदूर भागते दिखे थे. सीसीटीवी से पहचान कर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक आरब्लॉक रोड नंबर 6 में बने झुग्गी झोंपड़ी का रहने वाला था. इस संबंध में मृतक की मां रिंकी देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

सभी आरोपी गया के रहने वाले, बाइक बरामद

सभी आरोपी गया जिले के रहने वाले हैं. वहीं भागने के दौरान जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था, वह भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में अमरजीत कुमार(27), पिता- लालमोहन साव, कमलेश कुमार (28), पिता-अवधेश यादव, अजय कुमार(28), पिता- रामकृपाल यादव, संजय कुमार(40), पिता स्व. राजनाथ यादव, दिलीप कुमार(30), पिता- सत्येंद्र यादव और राहुल कुमार(25), पिता-अरूण शर्मा के तौर पर हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version