धनबाद : बीसीसीएलकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी उन्हें ओवरसीयर बनने का मौका दे रही है. इस बाबत बीसीसीएल के जीएमपी (कर्मचारी स्थापना विभाग) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक श्रम शक्ति बजट 2023-24 के तहत 15 ओवरसीयर (ग्रेड-सी) पद के लिए कंपनी के योग्य व सक्षम कर्मियों से आवेदन मांगे हैं. इसके लिए मैट्रिक व सिविल इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा (तीन वर्ष कोर्स) उत्तीर्ण कर्मी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो गयी है. मुख्यालय व इकाई तथा एरिया में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गयी है. वहीं कंपनी कर्मचारी स्थापना विभाग में सात मार्च से पहले सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. इसके लिए लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 26 मार्च निर्धारित की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें