जहां बादल बनेगा, बारिश वहीं होगी
प्री मानसून मौसम में अचानक बादल (वर्टिकल क्लाउड) बनने के कारण तेज हवा के साथ कम समय में अधिक बारिश होती है. जिन जगहों पर बादल बनेगा, बारिश वहीं होगी. जहां बारिश होगी, वहीं के लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी. जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी, वहां के लोगों को तापमान कम रहने के बावजूद नमीयुक्त पुरवा हवा चलने के कारण उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण मौसम विभाग में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि जान-माल का नुकसान नहीं हो. लोगों को बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनने पर पक्के घरों में शरण लेने की सलाह दी गई है. किसानों को मौसम की स्थिति को देखते हुए कृषि कार्य करने को कहा गया है. अप्रैल और मई के शुरू में लोगों को भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ा. इस दौरान तापमान 45 के आसपास पहुंचा. सोमवार से अधिकतम पारे में गिरावट आएगी. मौसम में यह बदलाव चक्रवातीय के परिसंचरण के चलते होगा.
11 मई तक मौसम रहेगा खुशनुमा
पूर्णिया में मौसम ने आज करवट बदल लिया है. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ गया है. इससे पूर्णिया का मौसम कूल कूल हो गया है. पिछले एक पखवाड़े की भीषण गर्मी से इस मौसम में पहली दफे लोगों ने राहत महसूस की. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 11 मई तक मौसम के खुशनुमा बने रहने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को बारिश की भी गुंजाइश बन रही है पर देर शाम तक बारिश नहीं हुई है. समझा जाता है कि बादल रात होते-होते डेरा डाल सकते हैं और इसके बाद 06 मई से उनके बरसने के आसार हैं.
Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग
सात से नौ मई के बीच हल्की बारिश की संभावना
6 से 10 मई के बीच भागलपुर में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब बना रह सकता है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 7 से 9 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 38.5 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. 7 से 9 मई दौरान तापमान में कमी आने की संभावना है. किसान सब्जियों में इस दौरान सिंचाई रोक सकते हैं.