अगलगी में 11 घर जले, लाखों की क्षति

खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं लोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 28, 2025 8:22 PM
feature

38-प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट थाना क्षेत्र के डूबा पंचायत के दौलतपुर गांव के वार्ड संख्या 04 में बुधवार को अचानक राख की ढेर से उठी चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया. आग ने 11 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आधा दर्जन से ज्यादा परिवारों के घर जल गये. अग्निपीड़ितों में अनवारुल, इसमाइल, मुंतजिर, सोनी, समीर, अब्दुल, सलमान, आलम, शहबाद, राहिल व दिलदार शामिल हैं. घटना की सूचना जोकीहाट थाना पुलिस को दी गई है. मौके पर छोटी दमकल टीम पहुंची. आग की गंभीरता को देखते हुये पलासी थाना से भी दमकल बुलायी गयी. दोनों दमकलों व ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. घरों में रखा अनाज, कपड़ा, नगद, जेवर, दस्तावेज व फर्नीचर सब कुछ जल गया. आग से करीब छह लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. घटना के बाद सभी अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं. घटना की सूचना सीओ नजमुल हसन को दे दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version