12 वर्षीय छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला, हालत नाजुक

लड़की के पिता ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

By RAHUL KUMAR SINGH | March 30, 2025 7:15 PM
an image

परिजनों ने लगाया साजिश के तहत कुचलने का आरोप3- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर पश्चिम वार्ड संख्या 07 में 24 मार्च की दोपहर 03 बजे एक ट्रैक्टर से घायल हुई 12 वर्षीय छात्रा को पटना में इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा जवाब दे दिये जाने के बाद उसके परिजनों ने रविवार को भरगामा थाना में पहुंचकर आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पटना से एंबुलेंस से पहुंची बच्ची का जीवित रहने की वजह से भरगामा पुलिस ने पुनः इलाज के लिए भरगामा अस्पताल भेज दिया. जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी बच्ची बीरनगर पश्चिम निवासी मो इम्तियाज की 12 वर्षीय पुत्री मंतशा नाज है. उसके पिता इम्तियाज ने बताया कि उनकी पुत्री जब स्कूल से पढ़ाई कर लौट रही थी. तभी ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. हादसे में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे आइजीआइएमएस रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. घायल छात्रा के पिता मो इम्तियाज ने बताया कि आरोपित ट्रैक्टर वालों ने उनकी पुत्री का इलाज भी नहीं कराया. वापस वे अपनी घायल पुत्री को लेकर भरगामा थाना में आवेदन देने पहुंचे हैं. उन्होंने इस हादसे को सुनियोजित साजिश. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ऊपर गांव के ही एक ईंट-सीमेंट के डिपो वाले का रुपये बकाया था. रुपये को लेकर बार-बार डिपो वाले द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. रुपये नहीं देने के वजह से डिपो वाले ने अपने ट्रैक्टर से उनकी बच्ची पर गाड़ी चढ़ा दी. इधर भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर घायल बच्ची के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच जारी है व दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version