सिकटी. सिकटी पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान 122 बोतल नेपाली शराब बरामद कर लिया गया. वहीं मौके पर से दो शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जानकारी देते सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि पुअनि उज्जवल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल रात्रि गश्ती में निकला था. मध्य रात्रि में सूचना मिली कि दो व्यक्ति शराब लेकर नेपाल से सिकटी बॉर्डर से करिया चौक सैदाबाद जाने वाला है. गश्ती दल को अवगत कराते हुए तत्काल घाटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिया गया. सूचना की सत्यापन व अग्रिम कार्रवाई करते हुए करीया चौक सिकटी बाजार मोड़ पर पहुंचा तो देखा कि दो व्यक्ति सर पर बोरा में कुछ सामान लेकर जा रहा था. जैसे ही दोनों की नजर पुलिस वाहन पर पड़ी उक्त दोनों व्यक्तियों सर पर से लदा बोरा फेंक दिया. खेत के रास्ते भागने लगा. जिसका पीछा साथ के बल के साथ किया. अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. बोरा की तलाशी ली गई. जिसमें विभिन्न ब्रांड के 122 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. ——-
संबंधित खबर
और खबरें