-5-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर राजगंज मोड़ के समीप गुरुवार की रात्रि तीन ट्रकों पर लोड 122 मवेशियों को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस मौके से एक व्यापारी व चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां पूछताछ किया जा रहा है. जानकारी अनुसार गुप्त सूचना पर नरपतगंज पुलिस सुपौल की तरफ से आ रही तीन ट्रक को रोक कर जब तलाशी ली. पुलिस की गाड़ी देखते ही ट्रक पर सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में चालक सोनपुर छपरा निवासी विनोद पंडित व व्यापारी में सिवान के हसनपुर निवासी प्रदीप यादव बताया जा रहा है. ट्रक में मवेशी तस्करी के सूचना पर पुलिस गुप्त सूचना पर नरपतगंज के राजगंज स्थित सुपौल सीमा पर वाहनों की तलाशी अभियान चला रही थी. इसी दौरान तीन संदिग्ध ट्रक को रोकने पर उसे पर सवार लोग अंधेरे में भागने लगे पुलिस ने दो लोगों को खदेड़कर दबोच लिया. तीनों गाड़ी की तलाशी लेने पर 122 मवेशी पाया. जहां तीनों गाड़ी को जब्त कर थाना लाया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि तीन ट्रक में 122 मवेशी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें