फारबिसगंज राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फारबिसगंज की 13 छात्राओं ने सीआइटीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. कुल 17 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 13 का चयन भारत सरकार के विभिन्न राज्यों में स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों में हुआ है. चयनित छात्राओं में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से सजल कुमारी, जयंती कुमारी, साक्षी कुमारी, सपना कुमारी, बबीता कुमारी, कोमल कुमारी, सपना कुमारी-2, कोमल कुमारी-2, शिल्पा कुमारी, सिंधु कुमारी व नंदिनी कुमारी शामिल हैं. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड से लवली कुमारी और ऋतु राज का चयन हुआ है. ये छात्राएं चेन्नई, बेंगलुरु, बड़ोदा, देहरादून आदि शहरों में स्थित एनएसटीआइ संस्थानों में अध्ययन करेंगी. भारत सरकार के कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख संस्थान है. जिसे प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा संचालित किया जाता है. ये संस्थान विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षित प्रशिक्षक तैयार करने का कार्य करते हैं. संस्थान के प्राचार्य राजीव कुमार ने छात्राओं को बधाई दी. इसे संस्थान के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि बताया.
संबंधित खबर
और खबरें