शिविर में 157 पशुओं का हुआ इलाज

एसएसबी ने लगाया पशु चिकित्सा शिविर

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 11, 2025 8:25 PM
feature

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहुंसी में बुधवार को एसएसबी 52 वीं बीओपी लैलोखर के निर्देश पर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उप कमांडेंट मुख्यालय पूर्णिया डॉ घनश्याम पटेल ने पशुओं की जांच कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया. शिविर में डॉ पटेल ने पशुपालकों को पशुओं में होने वाली मौसमी बीमारी, संक्रामक बीमारी के साथ पशुओं की देखभाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. शिविर में लगभग 157 पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया है. इस दौरान गृह मंत्रालय से मिले निर्देश के तहत पशुपालकों व ग्रामीणों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशें से होने वाले दुष्प्रभाव, भारत के वीर पोर्टल की जानकारी व उसमें अंशदान करने को लेकर प्रेरित किया. इसके साथ ही शिविर में पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर फल सब्जी की खेती बेहतर तरीके से करने की बात कही. शिविर में एसएसबी के सहायक कमांडेंट मोहित भार्गव, निरीक्षक गंगा राम, मुख्य आरक्षी प्रशांत कुमार पांडेय, आरक्षी कृष्ण मिलन यादव सहित काफी संख्या में पशुपालक व ग्रामीण मौजूद थे. 16

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version