Home बिहार अररिया 23 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

23 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

0
23 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

भरगामा. प्रखंड में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर विभिन्न पंचायत से कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जबकि नाम वापसी की तिथी 24 जून से 25 जून का समय निर्धारित किया गया. उक्त तिथी पर किसी भी उम्मीदवारों ने नाम वापस नहीं लिया. प्रखंड में होने वाले उपचुनाव में एक मुखिया, एक पंचायत समिति सदस्य, एक वार्ड सदस्य व चार ग्राम कचहरी पंच पद शामिल हैं. इन पदों के लिए वीरनगर पूर्व से मुखिया पद के लिए नसरीन खातून, बीवी रहीना, रहमती बेगम, बीवी रुखसाना, शोभा देवी, शाइस्ता परवीन, आसियान परवीन, पूनम देवी, मेहर प्रवीण व बीबी अशफारत बेगम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि पंसस पद के लिए नजीर आलम, गीता देवी, मो मुस्ताक, सफीना खातून, प्रकाश मंडल, राजो खातून व फरहीन जहां, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए पैकपार से उमेश मंडल, सिरसिया हनुमानगंज से आनंद कुमार,नया भरगामा से नीलम देवी,हरिपुर कलां से वार्ड सदस्य पद के लिए अमृता कुमारी, खुशबू कुमारी, ममता देवी जबकि नया भरगामा वार्ड संख्या 05 से पंच पद के लिए कोई भी दावेदारी पेश नहीं किया. इस प्रकार पंच पद के लिए पैकपार से उमेश मंडल,सिरसिया हनुमानगंज से आनंद कुमार,नया भरगामा से नीलम देवी निर्विरोध विजेता बने. बुधवार को मुखिया पद से मेहर प्रवीण व वार्ड सदस्य पद से अमृता कुमारी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि नामांकन की सभी प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. गुरुवार 26 जून को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. मतदान की तिथि 9 जुलाई निर्धारित की गई है व मतगणना का कार्य 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version