ट्रक से 2531 लीटर विदेशी शराब जब्त

दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 25, 2025 7:48 PM
feature

13- प्रतिनिधि, जोकीहाट रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे 327 ई पर जोकीहाट पुलिस ने बहादुरगंज अररिया मार्ग पर रानी चौक के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने गिरफ्तार दो लोगों के अतिरिक्त ट्रक मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. रानी चौक के निकट वाहन चैकिंग के दौरान ट्रक संख्या डीएल 1 एम 5588 से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. शराब के उपर से बेत की कुर्सी, टेबल रखी गयी थी ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके. तस्कर ने कुर्सी, टेबल रखे ट्रक के नीचे तहखाना बनाकर शराब रखी थी. शराब मोकाबों ब्रांड की विदेशी शराब है जिसपर फोर सेल इन अरूणाचल प्रदेश ओनली लिखा है. पुलिस ट्रक सहित शराब व दोनों गिरफ्तार तस्करों को थाने में लाकर गहन पूछताछ की. जब्त विदेशी शराब 293 कार्टन में 2531.52 लीटर पाया गया. गिरफ्तार ट्रक चालक संजीत पासवान पिता स्व देवनाथ पासवान ग्राम पतेरही भाई खान वार्ड 14 पोस्ट अनिरुद्ध बेलसर, थाना बेलसर जिला वैशाली व खलासी विकास कुमार, पिता जगनारायण पासवान, ग्राम पतेहरी भाई खान वार्ड संख्या 12, पोस्ट अनिरुद्ध बेलसर, थाना बेलसर जिला वैशाली को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ट्रक मालिक गंगा पासवान ,पिता शिवलगन पासवान ग्राम रसलपुर जैतपुर, थाना लालगंज, जिला वैशाली पर प्राथमिकी की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर जा रही थी. इस आपरेशन में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के अतिरिक्त पुअनि बसंत सिंह, स अनि विनय सहनी व सशस्त्र बल के जवानों की अहम भूमिका रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version