अररिया. पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा पूरे राज्य में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सोमवार को एसपी अंजनी कुमार ने खोये व चोरी हुए 35 एंड्रॉयड मोबाइलों को बरामद कर पहुंचे 10 पीड़ित लोगों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उन्हें वापस किया. अपना मोबाइल पाकर पीड़ित लोगों ने हर्ष व्यक्त किया व पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान अभियान को धन्यवाद दिया. वहीं एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि पूर्व में भी ऑपरेशन मुस्कान के तहत साइबर सेल थाना, टेक्निकल टीम व विभिन्न थानों द्वारा विशेष अभियान चलाकर दर्जनों एंड्रॉयड मोबाइल को बरामद किया गया है. साथ ही शेष बचे 25 मोबाइल को स्थानीय थाना द्वारा वास्तविक धारकों को लौटाने के लिए कहा गया है. एसपी ने जिलेवासियों से अपील की है कि मोबाइल चोरी होने या गुम हो जाने की शिकायत संबंधित नजदीकी थाना में जाकर अवश्य करें. जिससे अपने चोरी या खोये मोबाइल को पुलिस प्रशासन द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पीड़ितों तक पहुंचाया जा सके. 42
संबंधित खबर
और खबरें