-7-प्रतिनिधि, भरगामा स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए भरगामा प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग ने 55 नव चयनित एएनएम (सहायक नर्स) का पदस्थापन किया है. शनिवार तक इनमें से 51 एएनएम ने भरगामा अस्पताल में योगदान दे दिया है. जबकि शेष 04 एएनएम के योगदान की प्रक्रिया शेष है. इस संबंध में भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी एएनएम संविदा पर कार्यरत थीं व हाल ही में नियमित की गयी है. नियमित होने के बाद विभागीय प्रक्रिया के तहत तीन एएनएम का स्थानांतरण भी किया गया है. डॉ कुमार ने बताया कि पूर्व में भरगामा प्रखंड में 39 नियमित एएनएम कार्यरत थीं. अब 55 एएनएम के नये पदस्थापना के साथ कुल संख्या बढ़कर 94 हो जायेगी. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व पहुंच में निश्चित रूप से सुधार होगा. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज, केशव कुमार झा, मदन कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें