रक्तदान शिविर में हुआ 53 यूनिट रक्त संग्रह

मारवाड़ी युवा मंच ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 25, 2025 8:35 PM
an image

जोगबनी. मारवाड़ी युवा मंच जोगबनी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन सालासर कॉम्प्लेक्स में सफलतापूर्वक किया गया. मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित किए गए रक्त दान शिविर का उद्घाटन मुख्य पार्षद रानी देवी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान होता है. उन्होंने कहा कि युवा मंच द्वारा रक्त दान शिविर लगाया गया है जो कि काफी सराहनीय कदम है. वहीं इस शिविर में महज कुछ घंटों में ही 53 यूनिट रक्त संग्रह कर लिया गया. शिविर में कुल 60 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 7 लोग स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर सके, लेकिन उनका जज़्बा सराहनीय रहा. सभी रक्तदाताओं को मंच की ओर से प्रमाणपत्र व जरूरत पड़ने पर खून मिलने की गारंटी प्रदान की गयी. वहीं शिविर की सफलता में लायंस क्लब फारबिसगंज का विशेष सहयोग रहा. विशेषकर जयकुमार अग्रवाल, हरीश गोयल व उनके डॉक्टरों की टीम ने सराहनीय भूमिका निभायी. वहीं इस अवसर पर मंच के सक्रिय सदस्यों में अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सचिव विकास गोयल, कोषाध्यक्ष योगेश तापड़िया, रोहित तापड़िया, अभिषेक तापड़िया, सुमित गोयल, अमन अग्रवाल, ऋतिक गोयल, केशव लाहोटी, दिव्यांश केडिया, आनंद गोयल, वागीश काबरा, नवीन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राजा बंसल सहित अन्य युवाओं का तन-मन से योगदान रहा. वहीं पूर्व मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य भारत भूषण अग्रवाल, राजेश केडिया, मनोज काबरा, मनोहर राठी सहित अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति व सहयोग ने युवाओं का उत्साह और बढ़ाया. साथ हीं जोगबनी व्यापार संघ के दारा सिंह, सुरेश तापड़िया, मंटू भगत, प्रदीप साह, प्रकाश चंद्र विश्वाश सहित कई गणमान्य नागरिकों ने मार्गदर्शन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version