सिपाही भर्ती परीक्षा में 6185 परीक्षार्थी हुए शामिल, 1280 रहे अनुपस्थित

शांतिपूर्वक हुई परीक्षा

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 16, 2025 8:33 PM
an image

अररिया. केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही पद पर चयन के लिये आयोजित परीक्षा बुधवार को जिला मुख्यालय में बनाये गये सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल संपन्न हुई. बुधवार को आयोजित परीक्षा में कुल 6185 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. शेष 1280 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये. परीक्षा के दौरान सभी केंद्राधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी परीक्षा के सफल आयोजन के प्रयासों में जुटे रहे. गौरतलब है कि सिपाही भर्ती परीक्षा आगामी 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई व 03 अगस्त को आयोजित होगी. परीक्षा एकल पाली में आयोजित किया जाना है.14

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version