नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 पीपल के पेड़ के समीप बुधवार शाम 65 वर्षीय महिला का शव मिला है. जबकि ग्रामीणों की सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी 65 वर्षीय दुलारी देवी पति नित्यानंद यादव के रूप में की गयी. हालांकि परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस परिजन से लिखित आवेदन लेने के बाद वापस लौट गयी. परिजन के अनुसार वृद्ध महिला बुधवार सुबह घर से निकली थी कि, अधिक उमस व गर्मी के कारण अचानक गिरने से उनकी मौत होने की संभावना है. मामले को लेकर प्रभारी थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. जबकि परिजन द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया.——
संबंधित खबर
और खबरें