फारबिसगंज में बनेगा 20 बेड का वातानुकूलित रनिंग रूम

रनिंग रूम नहीं होने से होती है काफी परेशानी

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 16, 2025 8:55 PM
an image

फारबिसगंज. पूर्व मध्य रेलवे के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत फारबिसगंज से सहरसा व दरभंगा की ओर परिचालित होने वाली ट्रेनों के लोको पायलट, गार्ड टीटीइ व कोच अटेंडेंट आदि के ड्यूटी बदलने के क्रम में फारबिसगंज में रनिंग रूम नहीं होने के कारण काफी परेशानी होती है. इसकी वजह से नई ट्रेनों के परिचालन में भी बाधाएं आ रही थी. इस समस्या के स्थायी निवारण के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2025- 2626 की नयी परियोजनाओं में फारबिसगंज में 20 बेड का एक वातानुकूलित रनिंग रूम बनाने की घोषणा की है. इसके निर्माण में 04 करोड़ 05 लख रुपये की लागत आयेगी. यह रनिंग रूम संभवत प्लेटफार्म संख्या 04 के पश्चिमी हिस्से में बनेगा .सांसद के रेल प्रतिनिधि सह रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य विनोद सरावगी ने बताया की पूर्व मध्य रेलवे की संसदीय समिति की पिछली बैठक में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने हाजीपुर में यह प्रस्ताव दिया था. इस संदर्भ में डीआर यूसीसी सदस्य बछराज राखेचा का कहना है कि अभी एनएफ रेलवे की ट्रेन जिसे फारबिसगंज होते हुए पूर्व मध्य रेलवे की ओर जाना होता है उस ट्रेन के स्टाफ फारबिसगंज उतर जाते हैं. वहां से सड़क मार्ग द्वारा जोगबनी जाकर वहां के रनिंग रूम में विश्राम करके फिर वापस सड़क मार्ग से ही फारबिसगंज आकर कटिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में अपना योगदान देते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version