कुर्साकांटा. रविवार की ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी त्रिशूल बम का जत्था सुंदरनाथ धाम से गाजे-बाजे के साथ मनिहारी स्थित गंगा से जल भरने को लेकर रवाना हुए. जत्था को पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, महंत सिंहेश्वर गिरी, भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, बजरंग दल के संजय दास सहित अन्य लोगों ने फीता काट कर रवाना किया. इधर हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा. त्रिशूल बम से मिली जानकारी अनुसार जत्था सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर से निकल कर मनिहारी से जल भरकर सावन माह के अंतिम सोमवारी पर बाबा सुंदरनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे. इस मौके पर राजू सिंह, सिकेश पासवान, सुभाष भारती, सुमन शर्मा, अमरनाथ ठाकुर, सूर्यानंद दास, श्यामसुंदर पासवान समेत काफी संख्या में त्रिशूल बम के सदस्य व शिवभक्त श्रद्धालु मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें