Home बिहार अररिया भूमि पर कराया जायेगा चहारदीवारी का निर्माण

भूमि पर कराया जायेगा चहारदीवारी का निर्माण

0
भूमि पर कराया जायेगा चहारदीवारी का निर्माण

फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की एक विशेष बैठक सोमवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें विगत 19 जून को संपन्न हुए नप सशक्त स्थायी समिति की बैठक में काली मेला के समीप अतिक्रमणमुक्त करायी गयी नप की भूमि पर चहारदीवारी निर्माण कार्य की योजना का प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार कर करते हुए सर्वसम्मति से ई टेंडर प्रक्रिया निकालने पर सहमति बनी. बैठक संपन्न होने के बाद मुख्य पार्षद वीणा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि नप सशक्त स्थायी समिति के विशेष बैठक में काली मेला के समीप अतिक्रमण मुक्त कराये गये नप की भूमि का घेराबंदी के लिए उक्त भूमि पर चहारदीवारी निर्माण कराये जाने को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार किया गया है. मुख्य पार्षद ने बताया कि काली मेला के समीप नप की अतिक्रमण मुक्त भूमि का चहारदीवारी निर्माण लगभग एक करोड़ की राशि से किया जायेगा. जिसकी ई निविदा निकालने की प्रक्रिया की जायेगी. उन्होंने बताया कि ई निविदा दो चरण में निकाला जायेगा. मौके पर उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, प्रभारी इओ शशि आनंद, मो इस्लाम, मनोज कुमार सिंह, गणेश प्रसाद गुप्ता, लेखापाल रजनीश कुमार, प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version