छपरा. छपरा के केंद्रीय विद्यालय को आखिरकार अपना स्थायी भवन मिलने जा रहा है. केंद्रीय विद्यालय संगठन की राज्य स्तरीय टीम ने सोमवार को सदर अंचल के दहियांवा स्थित प्रस्तावित भूखंड का निरीक्षण किया और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया. हालांकि अभी लीज डीड तैयार नहीं हुआ है, पर अधिकारियों के अनुसार एक महीने के भीतर इसकी स्वीकृति मिलने की संभावना है. इसके बाद निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जायेगा. निरीक्षण दल में केवीएस की असिस्टेंट कमिश्नर रंजना बर्फाल, सोनपुर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार, दानापुर के उप-प्राचार्य एनपीएन सिंह, छपरा केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राधाचरण, अंचलाधिकारी आंचल कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. छपरा में केंद्रीय विद्यालय का स्थायी भवन निर्माण जिलाधिकारी अमन समीर के प्रयासों से संभव हो पाया है। उनके प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वीकृति प्राप्त हुई. केवल एक रुपये की टोकन मनी पर पांच एकड़ भूमि 30 वर्षों के लिए लीज पर केंद्रीय विद्यालय संगठन को प्रदान की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें