हाईस्कूल के प्रवेश द्वार पर गंदगी का अंबार

गंदगी से छात्राएं व शिक्षक परेशान

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 2, 2025 9:07 PM
an image

जोकीहाट. विद्यालय का नाम लेते ही स्वच्छता का दृश्य आंखों के सामने छा जाता है. लेकिन नगर पंचायत जोकीहाट का चर्चित विद्यालय प्लस टू प्रोजेक्ट हाईस्कूल के प्रवेश द्वार पर गंदगी व सड़ांध से छात्राएं व शिक्षक परेशान हैं. छात्रा इस प्रवेश द्वार से गंदगी के बीच ही मुंह पर रूमाल रखकर विद्यालय आती जाती हैं. खास बात यह कि विद्यालय के शिक्षक हो या शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सभी इसी मार्ग से विद्यालय आते जाते हैं. लेकिन मुख्य गेट पर कई महीने से फैली गंदगी व कीचड़ पर किसी का ध्यान नही जाता है. ऐसे में छात्रा संक्रमण का शिकार भी हो सकती है. अभिभावकों ने बताया कि कई बार प्रधानाध्यापक को गंदगी साफ करवाने का आग्रह किया. लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. हालांकि निकट में सब्जी की दुकानें लगती है. दुकानदार सब्जी का अवशेष यहां फेंकता है. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी और न ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद को गंदगी हटाने की बात कही गयी है. लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति में गंदगी देखकर छात्रा के मन में निराशा की भावना घर कर रही है. गंदगी के बीच छात्रा क्या पढ़ेगी. अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि सरकारी स्कूल को कोई देखने वाला नहीं है. लचर व्यवस्था के कारण छात्रा प्लस टू प्रोजेक्ट हाईस्कूल जाने से कतराती है. विद्यालय की स्थिति दिनोंदिन दयनीय होती जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version