अगस्त क्रांति स्तंभ पर गंदगी का अंबार, देखने वाला कोई नहीं

अररिया बस स्टैंड पर तत्कालीन बिहार सरकार के मंत्री जमुना राम ने इसे बनवाया था

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 1, 2025 6:32 PM
an image

-3-प्रतिनिधि, अररिया अररिया बस स्टैंड के निकट तत्कालीन बिहार सरकार के मंत्री जमुना प्रसाद राम ने स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में अगस्त क्रांति स्तंभ का निर्माण कराया था. जिस स्तंभ पर पत्थर लगाये गये थे उसपर एक तरफ अगस्त क्रांति स्तंभ लिखा हुआ है तो दूसरी तरफ महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम देनी तिवारी द्विजदेनी, रामधनी तिवारी द्विजदेनी पुत्र पंडित पीतांबर तिवारी लिखा हुआ है. यहां इस स्तंभ पर हर वर्ष नौ अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस पर मौके पर प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है. उस दिन इस स्तंभ की साफ-सफाई भी कराई जाती है. लेकिन उसके बाद वहां कोई झांकने भी नहीं जाता है. आज यहां की स्थिति ये है कि स्तंभ के चारों तरफ लगा पत्थर जिसपर उन महान स्वतंत्रता सेनानियों का नाम लिखा हुआ है. वे उखड़ कर बिखर गये हैं. चारों तरफ गंदगी का अंबार है. आखिर इस तरह स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर स्तंभ बनाकर उनका अपमान क्यों किया जा रहा है. जबकि नौ अगस्त को सिर्फ प्रशासनिक महकमा के लोग ही नहीं बल्कि शहर के बुद्धिजीवी व राजनेता भी पहुंचते हैं. लेकिन सिर्फ खानापूर्ति के सिवा यहां कुछ नहीं होता है. आखिर प्रश्न ये उठता है कि इस स्तंभ की बदहाली का जिम्मेदार कौन है. इसकी इस बदहाली से कैसे निजात मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version