फारबिसगंज विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर विधानसभा स्तरीय बूथ सशक्तिकरण बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विरेंद्र कुमार मंटू ने की. इस मौके पर संगठन की मजबूती सहित आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. बैठक में फारबिसगंज विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष, जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर विधायक श्री केसरी ने कहा हमने जो वादा किया उसे पूरा किया है. फारबिसगंज के मानिकपुर में अमर शहीद अमर मंडल का जल्द ही स्टेच्यू बनाया जायेगा. सभी बड़े-बड़े पुल-पुलिया का निर्माण कार्य किया गया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी प्रमोद चन्द्रवंशी, सह क्षेत्रीय प्रभारी नरेश साह, जिला प्रभारी विजय शंकर चौधरी, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, विधानसभा प्रभारी रंजीत मिश्रा, विधानसभा संयोजक राजनंदन यादव ,जिलामहामंत्री आकाश राज, जिला महामंत्री राजेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, जिला उपाध्यक्ष उमेश मेहता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, नम्रता सिंह, मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, विक्रम पासवान, वीरेंद्र राय, कन्हैया साह, मनोज मेहता, मृत्युंजय झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें