75 वर्षीय वृद्ध घायल महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज फारबिसगंज. फारबिसगंज रानीगंज मुख्य सड़क मार्ग एसएच 77 के एसफसीआइ चौक के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पूजा करने जा रही एक वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया. वृद्ध महिला के प्रतिकार करने पर बाइक सवार अपराधियों के चैन खींचे जाने पर वृद्ध महिला सड़क पर गिर गयी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला का नाम 75 वर्षीय सावित्री देवी पति स्व गिरानंद चौधरी रामपुर उत्तर वार्ड संख्या 11 फारबिसगंज निवासी है. बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल महिला पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती है. हालांकि घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला के पुत्र रामनाथ चौधरी पिता स्व गिरानंद चौधरी ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगायी है. थाना में दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया है कि प्रत्येक दिन की तरह 18 जून 2025 के सुबह 8: 54 बजे उनकी मां 75 वर्षीय सावित्री देवी अपने निजी निवास से अपने हाथ में फूल माला का थैला ले कर फारबिसगंज एफसीआई चौक के समीप स्थित उनके भतीजा सौरभ चौधरी के नाम से अंकित सौरभ इंडस्ट्रीज में पूजा करने जा रही थी. इसी क्रम में सौरभ इंडस्ट्रीज के आगे बिजली ट्रांसफार्मर के समीप जैसे ही पहुंची कि अचानक एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी तेजी से आया व उनके मां के गले से सोना का डेढ़ भरी का चेन छिनने का प्रयास किया. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि गंभीर रूप से घायल उनकी वृद्ध मां अस्पताल में अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. वहीं थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उक्त मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज आदि को देखा जा रहा है. बाइक सवार अज्ञात अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें