बिहार के अररिया में तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 25 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर
Accident News: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में NH पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. उत्तरप्रदेश से पूर्णिया जा रही एक बस ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
By Abhinandan Pandey | April 18, 2025 11:45 AM
Accident News: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में NH पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश के अकबरपुर से पूर्णिया जा रही एक बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना फारबिसगंज के रामपुर के समीप उस समय हुई, जब एक ट्रक का एक्सल टूटने के कारण वह सड़क पर 15-20 मिनट से खड़ा था. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. घायलों को तत्काल फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी लोग
घायलों की संख्या को देखते हुए अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तुरंत ड्यूटी पर पहुंचे और इलाज शुरू किया. बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकांश यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने पूर्णिया जा रहे थे. बस में दुल्हन भी सवार थी. जिसे हल्की चोटें आईं हैं.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और स्थिति को नियंत्रित किया. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि हादसे में 20-25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, लेकिन अधिकांश यात्री सुरक्षित हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक का एक्सल टूटने से वह सड़क पर रुका था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए ट्रक और बस की स्थिति की जांच की जा रही है.
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .